सूची
शक्ति गुणांक की परिभाषा | Definition of Power Factor in Hindi !!
एक ऐसी विधुत शक्ति पर काम कर रहे किसी भी प्रकार के भार (लोड) द्वारा लिये गये वास्तविक शक्ति (Real power) एवं आभासी शक्ति (Apparent power) के अनुपात को ही शक्ति गुणांक या Power फैक्टर कहा जाता हैं। शक्ति गुणांक का संख्यात्मक मान शून्य और 1 के बीच में ही रहता है।
शक्ति गुणांक = P / S
शक्ति गुणांक का महत्व | Importance of Power factor in Hindi !!
एक भार द्वारा 1 से अधिक कम शक्ति गुणांक पर विधुत शक्ति को लेना सही नहीं माना जाता है और ज्यादातर बिजली आपूर्ति करने वाली कम्पनियाँ इसके लिये कुछ दण्ड का प्रावधान भी रखती हैं। क्योंकि कम शक्ति गुणांक का अर्थ यह है कि जो काम ‘युटिलिटी’ से कम विधुत धारा लेकर किया जा सकता उसके लिये अधिक धारा ली जाती है। इस अधिक धारा लेने के कारण ट्रांसमिशन लाइन में शक्ति-क्षय (पॉवर लॉस) बढ़ता है और ट्रान्सफार्मर, सर्किट ब्रेकर और अन्य कई चीजें अधिक रेटिंग की लगानी पड़तीं हैं।