You are currently viewing (Phrase & Clause) वाक्यांश और खंड में क्या अंतर है !!

(Phrase & Clause) वाक्यांश और खंड में क्या अंतर है !!

हेलो दोस्तों…आज हम आपको “phrase और clause” अर्थात “वाक्यांश और खंड” के विषय में बताने जा रहे हैं. जैसा कि आज के समय में अंग्रेजी की मांग बहुत बढ़ चुकी है, जिसमे जब तक grammar ठीक न हो तब तक इस भाषा का कोई महत्व नहीं. और इसी अंग्रेजी grammar में आपने भी दो शब्द सुने होंगे. पहला phrase और दूसरा clause. तो आज हम भी आपको इसी के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “phrase और clause क्या होता है और इनमे क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

वाक्यांश क्या है | What is the phrase in Hindi !!

Phrase को हिंदी में वाक्यांश कहते हैं. ये दो या दो अधिक शब्दों का एक संयोजन होता है, जिसमे सभी शब्द एक दूसरे से एक शृंखला में रिश्ता रखते हैं. लेकिन इसमें subject और verb नहीं होते हैं. ये clause का एक हिस्सा होता है जो उसे पूरा करने में काफी मदद करता है. Phrase का खुद का कोई मतलब नहीं होता है क्यूंकि इसमें subject और verb का अभाव होता है. लेकिन यह संदर्भ को स्पष्ट करता है, जब एक Clause में जोड़ा जाता है। ये छः प्रकार के होते हैं जैसे :

उदाहरण !!

The lady at the shop is my mother. (Noun Phrase)
She must be dancing, at the inter school talent hunt. (Verb Phrase)
Anirudh said me the truth very honestly. (Adverbial Phrase)
Navya and her friends enjoyed a lot, dancing at the party. (Gerund Phrase)
Tanuj likes to surprise others. (Infinitive Phrase)
You can get the food on the table. (Prepositional Phrase).

खंड क्या है | What is Clause in Hindi !!

कई सारे शब्दों का समूह, जहां एक subject किसी Verb को अच्छे से perform कर रहा होता है तो उस शब्दों के समूह को हम clause कहते हैं. ये एक प्रकार का वाक्य होता है जो पूरा हो भी सकता है और नहीं भी. Clause के दो भाग होते हैं, पहला Subject और दूसरा predicate. यहां पे predicate subject के द्वारा express किया जाता है.

Clause भी कई प्रकार के होते हैं जैसे कि:

उदाहरण !!

After the party was completed, the band left for Mumbai, for the next concert. (Adverbial clause)
The child, who gave you rose yesterday, is my niece. (Adjective (relative) clause)
Shyam talks slowly, at the library. (Independent (main) clause)
I had chocolate before I left for the office. (Dependent (subordinate) clause)
I know what she is trying to do. (Noun clause)

Difference between Phrase and Clause in Hindi | वाक्यांश और खंड में क्या अंतर है !!

Phrase एक शब्दों का समूह होता है, जिसे एक वैचारिक इकाई के रूप में एक साथ रखा जाता है जबकि clause एक शब्दों का समूह है जो grammatical arrangement के साथ होता है और इसमें subject और verb दोनों होते हैं.

Phrase, Clause या sentence का हिस्सा होता है जबकि Clause एक complete sentence होता है.

# Phrase का खुद का कोई मतलब नहीं होता जबकि Clause का खुद का एक मतलब होता है.

# Clause, subject और predicate को रखता है जबकि phrase नहीं रखता।

# Phrase खुद Clause का ही भाग होता है.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply