ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषा | Definition of Operating System in Hindi !!
Operating System (OS) एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो अन्य कंप्यूटर के प्रोग्रामों का संचालित करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य Users तथा कंप्यूटर के बीच मध्यस्थ का है. यह यूजर के निर्देशो को कंप्यूटर के अन्य प्रोग्रामो को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन भी किया जाता है.
OS के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं होता है वह निर्जीव वस्तु के समान होता है. क्योंकि वो ऑपरेटिंग सिस्टम ही होता है, जो कंप्यूटर के हार्डवेयर को कार्य करने योग्य बनाता है. साथ इसके द्वारा अन्य सॉफ्टवेयर भी कार्य करने योग्य हो पाते हैं.
32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम में अंतर