ओम का नियम की परिभाषा | Definition of Ohm’s Law in Hindi !!
यदि एक चालक अर्थात Conductor की भौतिक परिस्थितियों जैसे- लम्बाई, ताप, दाब, अदि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता है तो उस चालक के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर, उसमे Flow हो रही धारा के समानुपाती रहता है
यदि लगाया गया विभवान्तर V है और बहने वाली धारा I है तब ओम के नियम से अनुसार इनका संबंध
V ∝ I
V=RI
यहाँ पर R एक प्रकार का Constant है जिसे Resistance अर्थात प्रतिरोध के रूप में जाना जाता है और ओम का मात्रक Ω है.
R=V/I
इस नियम का अर्थ है कि यदि वोल्टेज या विभवांतर v का मान बढ़ाते हैं तो धारा I भी बढ़ेगी.
इस ग्राफ से यह पता चलता है की विभान्तर के बढ़ने पर धारा भी बढ़ती है और विभान्तर के कम होने पर धारा भी कम होती है.