You are currently viewing (संज्ञा की परिभाषा) Meaning & Definition of Noun in Hindi !!

(संज्ञा की परिभाषा) Meaning & Definition of Noun in Hindi !!

संज्ञा की परिभाषा | Noun Definition in Hindi !!

जब किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान के विषय में बात की जाती है, तो वो Noun (संज्ञा) कहलाता है. यह एक part of speech होती है, इसके साथ ही यह किसी वस्तु, अवस्था, क्रिया या अवधारणा को भी संदर्भित करता है.
उदाहरण: राहुल, कानपुर, किताब, आदि.

  • राहुल एक अच्छा बच्चा है। – Rahul is good child.
  • कुर्सी नई है | – Chair is new.
  • लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है।- Lucknow is the capital of Uttar Pradesh.

Noun कई प्रकार के होते हैं:

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) .
2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ).
3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ).
4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ).
5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ).

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) : जो कुछ भी किसी स्थान, चीज या व्यक्ति का वोध कराता है. Proper Noun कहलाता है.

उदाहरण: Reena, Yamuna, Delhi

2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ): जिसमे जाति का वोध कराया जाता है, वो Common Noun होती है.

उदाहरण: Animal, Village

3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ): जिस noun में समूह का वोध कराया जाता है वो Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ) कहलाती हैं.

उदाहरण: भीड़ – Crowd, गुच्छा – Bunch

4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ): जिस noun की गिनती करना असंभव हो या वो तरलता में हो उसे Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ) के नाम से जाना जाता है.

उदाहरण: ये हार बहुत महंगा है- This Necklace is so expensive.

5) Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ): जिस Noun का कोई रूप आकार नहीं होता है केवल गुणों से उसका वोध किया जा सके उसे Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा ) कहते हैं.

उदाहरण: Beauty (सुुुंदर ), Kind (दयालु ), Honest (ईमानदार )

संज्ञा और क्रिया में अंतर 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply