You are currently viewing मीडियाटेक और स्नैपड्रैगन में क्या अंतर है !!

मीडियाटेक और स्नैपड्रैगन में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Snapdragon और MediaTek” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “Snapdragon और Mediatek क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में स्मार्टफ़ोन के बिना कोई भी नहीं रहना चाहता है. लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इन फ़ोन की जो भी प्रोसेसिंग का कार्य होता है वो कहाँ से होता है?, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन की प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल प्रोसेसर का प्रयोग होता है. और जो अभी हम ऊपर दो नाम के विषय में बात कर रहे थे वो और कुछ नहीं बल्कि मोबाइल प्रोसेसर के दो अलग अलग प्रकार हैं. जिनके विषय में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

मीडियाटेक क्या है | What is MediaTek in Hindi !!

मीडियाटेक क्या है | What is MediaTek in Hindi !!

मीडियाटेक एक मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है, जो दक्षिण एशिया में काफी प्रसिद्ध है. इसके अलावा यदि इसके विषय में बताया जाये तो यह एक ताइवानी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी है जो वायरलेस संचार, हाई-डेफिनिशन टेलीविज़न, स्मार्टफ़ोन और टैबलेट कंप्यूटर, नेविगेशन सिस्टम, उपभोक्ता मल्टीमीडिया उत्पाद और डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन सेवाओं के साथ-साथ ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव जैसे मोबाइल उपकरणों के लिए चिप्स प्रदान करती है।

f making humongous strides toward body inspiration yet it talks demeaningly or takes agrees at the not really petite varients of skimpily clad ladies in the industry.They lose and put on weight as and when their jobs request it or essentially to remain sound. That doesn’t mean their stomach cushions are terrible. Yet, does that imply that these Bollywood wonders should in any case timid far from their voluptuous figures? Not simply along the lines of needing to be body-disgraced constantly, does demonstrating skin just accumulate undesirable consideration while taking without end the estimation of their acting? Here’s a glance at the performers whose jobs and adaptability talks honors about them in spite of being trolled by body-shamers.

स्नैपड्रैगन क्या है | What is Snapdragon in Hindi !!

स्नैपड्रैगन एक मोबाइल प्रोसेसर है, जो Qualcomm Technologies Inc द्वारा डिज़ाइन और मार्किट में लाये गए हैं. Qualcomm Technologies Inc बहुत पुरानी कंपनी है, जो मीडियाटेक के मुकाबले काफी बड़ी भी है और पुरे विश्व में स्मार्टफोन के प्रोसेसर के लिए नंबर एक पर आने वाली कम्पनी है. ये मोबाइल उपकरणों के लिए चिप (SoC) सेमीकंडक्टर उत्पादों पर एक प्रणाली का एक रूप है। स्नैपड्रैगन केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU), ARM RISC निर्देश सेट का उपयोग करता है।

Difference between Mediatek and Snapdragon in Hindi | मीडियाटेक और स्नैपड्रैगन में क्या अंतर है !!

अब बात करते हैं दोनों कंपनी के प्रोसेसर की तो :

Snapdragon के प्रोसेसर, Mediatek के प्रोसेसर से काफी आगे हैं. जिस प्रकार इंटेल के प्रोसेसर AMD के प्रोसेसर से आगे हैं, बिलकुल उसी प्रकार.

# अधिकतर सस्ते फ़ोन्स में Mediatek प्रोसेसर लगे होते हैं और महंगे फ़ोन में Snapdragon प्रोसेसर, क्यूंकि Snapdragon प्रोसेसर की प्रोसेसिंग Mediatek प्रोसेसर से अच्छा होने के कारण यह महंगा बिकता है.

# यदि आप 7000 से 12000 तक का फ़ोन का लेते हैं तो उसमे Mediatek प्रोसेसर लगा होता है और यदि आप 12000 से ऊपर का फ़ोन लेते हैं तो उसमे Snapdragon प्रोसेसर लगा होता है.

# यदि आपको महंगे फ़ोन में मीडियाटेक प्रोसेसर मिल रहा हो तो उसकी जगह वो फ़ोन ले जिसमे स्नैपड्रैगन प्रोसेसर हो.

# मीडियाटेक के सबसे महंगे प्रोसेसर की अपेक्षा एक मिड रेंज का स्नैपड्रगन प्रोसेसर बेहतर होता है.

# लेकिन बात यदि बजट की की जाये तो Qualcomm के प्रोसेसर में अधिक वैरायटी नहीं होती है जिस स्थिति में मीडियाटेक एक अच्छा विकल्प है आपके सामने.

# बात यदि डिज़ाइन और परफॉरमेंस की की जाये तो Qualcomm अपने प्रोसेसर पर इस मामले में बहुत ध्यान देता है इसलिए इसके प्रोसेसर मीडियाटेक की अपेक्षा ज्यादा अच्छे होते हैं.

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से कुछ फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!