सूची
मलेरिया की परिभाषा | Definition of Malaria in Hindi !!
“मलेरिया एक रोग है जो मच्छरों के काटने से होता है. इस रोग में व्यक्ति को सिर दर्द, बदन दर्द, सर्दी के साथ साथ बार बार बुखार की समस्या रहती है. इसमें व्यक्ति को बुखार कभी कम तो कभी ज्यादा होता रहता है. यदि यह रोग गंभीर हो जाये तो इसमें कभी कभी व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है. मलेरिया का जन्मदाता प्लाज़्मोडियम (plasmodium) नामक परजीवी (parasite) होता है। मलेरिया मादा एनोफेलीज मच्छर (Anopheles mosquito) के काटने से हो जाता है जो इस परजीवी को शरीर में छोड़ देता है।”
यह रोग की आशंका भूमध्य रेखा (tropical) के आसपास उष्णकटिबंधीय (Tropical) और उपोष्णकटिबंधीय (subtropical) क्षेत्रों में अधिक होती है जिसमें सब-सहारा अफ्रीका और एशिया के अधिकतर देश शामिल हैं। भारत में इस रोग के होने का खतरा पूरे वर्ष रहता है।
वैसे तो मच्छर प्रजनन के कारण यह रोग बारिश के दौरान या बारिश के अंत में अधिक लोगों को होता है। 2016 के दिसंबर में WHO द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुसार मलेरिया के 212 मिलियन मामले निकल कर सामने आए और इससे 420,000 से अधिक मौतें भी हुईं।
मलेरिया के लक्षण | Malaria Symptoms in Hindi !!
मलेरिया के लक्षण मच्छर के काटने के हफ्ते बाद पता चलना शुरू होता है.
इसमें शरीर का उच्च तापमान अर्थात बुखार सिरदर्द, पसीना आना, ठंड लगना और उल्टी आना जैसी समस्या निकल कर समाने आती हैं.