सूची
(लहसुन को इंग्लिश में क्या कहते हैं) Lahsun Meaning in English !!
हेलो दोस्तों, आज हम बात एक ऐसी सब्जी की करने जा रहे हैं, जिसके अपने ही कई फायदे होते हैं. जो लोग अपने पेट की परेशानियों को दूर करने से लेके ठण्ड में इसके महत्व के कारण भी अपने खाने में प्रयोग करते हैं. साथ ही साथ इसके स्वाद का भी अपना अलग ही एक महत्व हैं, जिसके कारण इसे यदि हम सब्जी का राजा कहे तो कुछ गलत नहीं होगा.
दरअसल आज हम लहसुन के विषय में बताने जा रहे हैं. हमने कई बार देखा है की लहसुन के लवर बहुत हैं, लेकिन कई लोग इसका इंग्लिश नाम नहीं जानते है. आज हम आपको लहसुन का इंग्लिश नाम बताने जा रहे हैं.
लहसुन का इंग्लिश नाम !!
लहसुन को इंग्लिश में Garlic कहा जाता है. यह गर्मी से लेके ठंड तक में आने वाली सब्जी है, जो किसी भी सब्जी या दाल को अलग ही स्वाद प्रदान कर सकती है, इतना ही नहीं अब तो इसका प्रयोग लोग नान, ब्रेड, आदि के साथ भी करते हैं, और लोग इसे चाव के साथ खाना पसंद करते हैं.