You are currently viewing Java Applet और Java Application में क्या अंतर है !!

Java Applet और Java Application में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “जावा एप्लेट और जावा एप्लीकेशन” के विषय में बताएंगे. आज हम बताएंगे कि “जावा एप्लेट और जावा एप्लीकेशन क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. मुख्य रूप से Java में दो प्रकार के Program बनाये जा सकते हैं. जिनमे एक वो program होते हैं, जिन्हे Computer पर Execute किया जाता है और दूसरे program वो program होते हैं, जिन्हे run या execute कराने के लिए Java Platform Enabled Web Browser की जरूरत होती है। तो आज हम आपको इन्ही दोनों के विषय में विस्तार में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Application Programs क्या है | What is Application Programs in Hindi !!

Java एक General-purpose programming language है, जो class based और object-oriented होती है. इसमें बनाये जाने वाले प्रोग्राम दो प्रकार के होते हैं. जिनमे से एक Application Program भी है. इस प्रकार के प्रोग्राम वो प्रोग्राम होते हैं, जिन्हे Computer पर Execute किया जाता है और इस प्रकार के प्रोग्राम किसी समस्या का समाधान प्रदान करने के लिए बनाये जाते हैं.

इन प्रोग्राम की खासबात यह है, कि ये प्रोग्राम उसी computer पर run होता है, जिसपर यह store रहते हैं और ये उसी computer के resource का प्रयोग करते हैं.

Java Applets क्या है | What is Java Applets in Hindi !!

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि Java में दो प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैं, तो वो दूसरी तरह के प्रोग्राम Java Applets होते हैं. ये वो प्रोग्राम हैं, जिन्हे Run कराने के लिए Java Platform Enabled Web Browser की जरूरत होती है.

Java Applet वो प्रोग्राम होते हैं, जो Web Page पर ही run होते हैं और इनका प्रयोग करने के लिए हमे Web Browser की आवश्यकता होती है. इन्हे ही हम Java Applets कहते हैं.

Differences between a Java Applet and a Java Application in Hindi | Java Applet और Java Application में क्या अंतर है !!

# Applets पूरी तरह से एप्लिकेशन प्रोग्राम नहीं हैं और आमतौर पर एक छोटे से कार्य या उसके हिस्से को प्राप्त करने के लिए इन्हे बनाया जाता है जबकि एक Application पूर्णरूप से एक प्रोग्राम है जो एक अंतर्निहित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

# Java Application कंप्यूटर पर run किये जाते हैं जबकि Java Applet को Run कराने के लिए Java Platform Enabled Web Browser की आवश्यकता होती है.

# एक Applet कभी भी main() method का प्रयोग नहीं करता है उसके स्थान पर यह स्वचालित रूप से कोड शुरू करने और निष्पादित करने के लिए Applet class के लिए लोड करने के बाद परिभाषित तरीकों को कॉल करता है जबकि Application सदैव main() method का प्रयोग करते हैं code को execute कराने के लिए.

# Applets, local computer में फ़ाइलों को read और write नहीं सकते हैं। जबकि Application, local computer में इस प्रकार के कार्य करने में पूर्णतः सक्षम है.

धन्यवाद !!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!