नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “जावा और जावास्क्रिप्ट” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “जावा और जावास्क्रिप्ट क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोस्तों दोनों के नाम में “जावा”आने के कारण लोग इन्हे समान समझ लेते हैं और जो नहीं समझते तो वो ये समझते हैं कि “JavaScript”, “java” प्लेटफार्म का एक हिस्सा है. जबकि ये दोनों ही बाते गलत हैं. इनमे कई ऐसे अंतर है जो इन्हे एक दूसरे से अलग बनाता है. जिन्हे आज हम आपको समझाने का प्रयास करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
Java क्या है | What is Java in Hindi !!
Java एक Object Orientated Programming language है, जिसका विकास C++ द्वारा हुआ है. इसका प्रयोग एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जाता है. ये एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. ये एक platform independent language है, क्यूंकि इसमें लिखे गए कोड को आप किसी भी platform या operating system पे run करा सकते हैं. इसके सभी कोड इंग्लिश में होते हैं और इसमें न्यूमेरिक कोड का प्रयोग नहीं होता है. इसमें लिखे गए कोड को बड़ी आसानी से समझा जा सकता है इसलिए इसे हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में शामिल किया गया है.
Java Script क्या है | What is Java Script in Hindi !!
JavaScript एक powerful scripting language है जिसे HTML के साथ add करके web page को और भी interactive बनाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसका भी विकास C++ लैंग्वेज द्वारा हुआ है. JavaScript केवल एक light-weighted scripting language है, जिसके कोड HTML के साथ लिखे जाते हैं. JavaScript को एक client side scripting language भी कहा जाता है, क्यूंकि ये user के browser पर run होती है|
जब कभी भी क्लाइंट अर्थात यूजर किसी भी webpage के लिए request send करता है सर्वर को, तो सर्वर उसे उस पेज के HTML के साथ JavaScript के code को भी browser पर भेज देता है, जिसके बाद browser की responsibility होती है कि JavaScript के code को जरूरत पड़ने पर execute करे|
Difference between Java and Java script in Hindi | Java और Java Script में क्या अंतर है !!
# Java एक Object Orientated Programming language है जबकि Java Script एक powerful scripting language है, जिसका प्रयोग HTML कोड के साथ होता है.
# Java Script एक इंटरप्रेट की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जबकि Java एक compile की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.
# JavaScript को OOP स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भी कहते हैं जबकि Java को OOP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कहते हैं.
# JavaScript के कोड को पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं लिखा जा सकता क्यूंकि ये HTML कोड के साथ लिखे जाते हैं जबकि Java में पूर्ण रूप से स्वतंत्र कोड लिखे जा सकते हैं.
# JavaScript केवल ब्राउज़र पे रन होती है जबकि Java ब्राउज़र और JVM दोनों पे रन हो सकती है.
# Java की अपेक्षा JavaScript का कोड आसान होता है.
# JavaScript को बिना compile किये ब्राउज़र पे रन कराया जा सकता है जबकि Java को compile करना पड़ता है.
# जावास्क्रिप्ट, जावा के मुकाबले ज्यादा प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है.
# जावा के ऑब्जेक्ट सदैव class पे आधारित रहते हैं जबकि जावास्क्रिप्ट के ऑब्जेक्ट प्रोटोटाइप पे आधारित होते हैं.
# सबसे महत्वपूर्ण अंतर ये है कि जावा static type language है जबकि जावास्क्रिप्ट डायनामिक टाइप लैंग्वेज है.
# जावास्क्रिप्ट का प्रयोग HTML के साथ कर के डायनामिक वेबपेज बनाये जाते है जबकि जावा का प्रयोग एप्लेट का इस्तेमाल कर के स्टैंड अलोन और लाइव एप्लीकेशन बनाने में किया जाता है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा और आपको इसके द्वारा जानकारी ग्रहण करने में भी काफी सहायता प्राप्त हुई होगी। और यदि आपको फिर भी कोई गलती या कमी नजर आये या आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के जरिये बता सकते हैं. जिसे हम आगे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. धन्यवाद !!!