नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “ज्ञान और बुद्धिमत्ता” के विषय में आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि “ज्ञान और बुद्धिमत्ता क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. कई लोग दोनों को एक दूसरे का पर्यावाची समझ लेते हैं जो कि गलत है क्यूंकि इनमे कई अंतर पाए जाते हैं. जिन्हे आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
ज्ञान क्या है | What is knowledge in Hindi !!
ज्ञान को अंग्रेजी में “Knowledge” के नाम से जाना जाता है. जो कि डाटा और जानकारी का कलेक्शन होता है जिसे अनुभव, शिक्षा और एनवायरनमेंट द्वारा प्राप्त किया जाता है. ये किसी भी चीज को भौतिक या अवधारणात्मक तरीके से जानना होता है. ये एक बहुत शक्तिशाली शस्त्र होता है किसी भी व्यक्ति का. यह ज्ञान से संभव हो जाता है कि मनुष्य ने पृथ्वी के रहस्यों को उजागर किया।
और दूसरी भाषा में समझाया जाये तो जब आप किसी विशेष विषय के बारे में अध्ययन करते हैं और जब आप विभिन्न वस्तुओं, चीजों, स्थानों, संस्कृतियों, घटनाओं, तथ्यों, विचारों आदि के तरीकों से परिचित होते हैं. तो वो ज्ञान के अंतर्गत अर्थात ज्ञान कहलाता है. ये समय के साथ अनुभव के रूप में बढ़ता रहता है.
बुद्धिमत्ता क्या है | What is Intelligence in Hindi !!
बुद्दिमत्ता का अर्थ होता है कि एक योजना और किसी विचार को बनाने या किसी समस्या को हल करने और अपनी किसी भी रचनात्मकता में तार्किक होने और एक खराब स्थिति में अनुकूल परिणाम बनाने की क्षमता।
ये एक शब्द है जिसका संबंध पूर्णतः आपके मस्तिष्क से होता है, जो उसे उपयोग करने की क्षमता प्रदान करता है. इस गुण को आप किसी को न दे सकते हैं और न किसी से उधार ले सकते हैं. जिस प्रकार हमारे उँगलियों के रेखाएं अन्य लोगों से बिलकुल भिन्न होती हैं उसी प्रकार एक मनुष्य मानसिक रूप से दूसरे से अलग होता है. किसी भी एक व्यक्ति का एक जटिल मुद्दों को समझने और कठिनाइयों को हल करने का तरीका दूसरे व्यक्ति से बिलकुल भिन्न होता है.
Difference between Intelligence and Knowledge in Hindi | बुद्धिमत्ता और ज्ञान में क्या अंतर है !!
# ज्ञान तथ्यों की स्वीकृति को कहा जाता है जबकि बुद्धिमत्ता उन तथ्यों को बुद्धिमानी के साथ पूरी तरह से लागू करने का तरीका है.
# एक कक्षा में कई छात्र समान ज्ञान प्राप्त करते हैं लेकिन सभी अपने अपने तरीके से उसे उपयोग करते हैं वो बुद्धिमत्ता कहलाती है.
# ज्ञान किताबें, सामग्री, अनुसंधान या सम्मेलनों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है और ये एक सीखने की प्रक्रिया है जबकि बुद्धिमत्ता कई बार जींस में मौजूद होते हैं. अर्थात कुछ लोग स्वाभाविक रूप से बुद्धिमान होते हैं।
# ज्ञान किसी भी चीज को सीखना या उसके विषय में जानना होता है जबकि बुद्धिमत्ता किसी भी चीज को सही ठंग से करना या करने के विषय में जानना होता है.
# ज्ञान एक स्थिति और समस्या के विषय में बताता है कि ये कैसे हुआ है जबकि बुद्धिमत्ता स्थिति से संभावित परिणामों को प्राप्त करने से जुड़ा होता है, कि कैसे सही मार्ग निकाला जाये.
# ज्ञान वो है जो हम पहले से जानते हैं और बुद्धिमत्ता अर्जित ज्ञान को सही तरीके से प्रयोग करना है.
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!