नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Ice और Snow” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “बर्फ और हिमपात क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. वैसे तो दोनों ही पानी द्वारा निर्मित होते हैं, लेकिन असल में दोनों में क्या अंतर है आज हम आपको इनके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
हिमपात क्या है | What is Snow in Hindi !!
हालांकि बर्फ और हिमपात दोनों पानी से बने होते हैं, दोनों में अंतर कुछ खास नहीं है है। हिमपात और कुछ नहीं बल्कि जमे हुए वायुमंडलीय वाष्प है जो हल्के गुच्छे के रूप में पृथ्वी पर सर्दियों में गिरता है
बर्फ क्या है | What is Ice in Hindi !!
बर्फ भी बस जमे हुए पानी का ही दूसरा रूप है, जिसे हम रेफ्रीजिरेटर में भी कम तापमान करके जमा लेते हैं । बर्फ को हम किसी भी मौसम में स्वयं बना सकते हैं और जिस रूप में चाहें उस रूप में.
Difference between Ice and Snow in Hindi | बर्फ और हिमपात में क्या अंतर है !!
# हिमपात और कुछ नहीं बल्कि जमे हुए वायुमंडलीय वाष्प है जो हल्के गुच्छे के रूप में पृथ्वी पर सर्दियों में गिरता है जबकि बर्फ जमे हुए पानी का ही दूसरा रूप है, जिसे हम रेफ्रीजिरेटर में भी कम तापमान करके जमा लेते हैं ।
# दोनों के बीच दूसरा अंतर यह है कि उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों और ध्रुवीय क्षेत्रों के आस-पास की जगहों पर केवल सर्दियों में ही हिम गिरती है, जबकि हमारे रेफ्रिजरेटर में वर्ष के किसी भी मौसम में हम बर्फ देखी जा सकती है।
# बर्फ को हम अपने पेय पदार्थों के साथ भी प्रयोग करते हैं जबकि हिम मौसमी होती है इसे हम अपने सेवन हेतु प्रयोग में नहीं ला सकते.
आप सभी पाठकों को हमारा ब्लॉग कैसा लगा, हमे अवश्य बताएं, हम आपके उत्तर की प्रतीक्षा करेंगे और साथ ही यदि कोई सवाल या सुझाव भी आपके मन में हो, तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे आपके सवालों का उत्तर देने की और आपके सुझावों को समझने की.
धन्यवाद !!