हेलो दोस्तों…आज हम आपको “IAS and DM” अर्थात “आईएएस और डीएम” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “आईएएस और डीएम क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. आईएएस और डीएम में कुछ खास अंतर नहीं है, क्यूंकि एक डीएम सदैव एक आईएएस अफसर ही होता है, लेकिन प्रत्येक आईएएस अफसर एक डीएम हो, ये आवश्यक नहीं होता है. आज हम आपको इसी के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
आईएएस क्या है | What is IAS in Hindi !!
यदि एक व्यक्ति सभी एग्जाम और इंटरव्यू, ट्रैंनिंग, आदि क्लियर कर लेता है, तो वह प्रशासन के सबसे सम्मानित और सबसे शक्तिशाली बिरादरी का सदस्य बन जाता है, जिसे हम आईएएस अधिकारी के रूप में जानते हैं. IAS का पूरा नाम “Indian Administrative Services” होता है और इसके अंदर प्रशासन की कई अलग-अलग शाखाएँ हैं, जहाँ ये लोग अपनी सेवाएँ प्रदान करते हैं। जिनमे DC और डीएम भी एक हैं.
डीएम क्या है | What is DM in Hindi !!
DM का फुल फॉर्म “District Magistrate” है, जिसे हिंदी में “जिला अधिकारी” के नाम से जाना जाता है. ये भी एक आईएएस अधिकारी होता है, जो कानून और व्यवस्था का रखरखाव, पुलिस और जेलों का पर्यवेक्षण और अधीनस्थ कार्यकारिणी का पर्यवेक्षण जैसे क्षेत्रों पर कार्य करता है. एक जिला का नेतृत्व एक जिला अधिकारी अर्थात डीएम द्वारा किया जाता है.
Difference between IAS and DM in Hindi | IAS और DM में क्या अंतर होता है !!
# IAS का पूरा नाम “Indian Administrative Services” है और DM का पूरा नाम “District Magistrate” है.
# IAS एक प्रशासन है, जिसकी कई शाखाएं होती हैं, जिनमे से डीएम भी एक है.
# प्रत्येक डीएम एक आईएएस ऑफिसर होता है जबकि प्रत्येक आईएएस ऑफिसर, डीएम नहीं होता है, क्यूंकि वो डीएम के अलावा कलेक्टर, आदि भी हो सकते हैं.
# जिस प्रकार एक पिता के कई बेटे हो सकते हैं, उसी प्रकार आईएएस के भी कई शाखाएं हैं और डीएम भी उसके एक बेटे अर्थात शाखा का रूप है.
# आईएएस के अंदर डीएम, कलेक्टर, आदि जैसी कई अलग अलग पोस्ट शामिल होती हैं.
# एक आईएएस ऑफिसर को ही डीएम बनाया जा सकता है.
दोस्तों..आपको हमारा ब्लॉग कितना पसंद आया, हमे अवश्य बताएं, जिसके लिए आपको हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करना होगा. इसके अलावा यदि आपको कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो वो भी आप हमे कमेंट के जरिये भेज सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके सवालों और सुझावों का जल्द से जल्द उत्तर दे पाएं. धन्यवाद !!