हिंदी व्याकरण की परिभाषा | Definition of Hindi Grammar in Hindi !!
हिंदी व्याकरण, जिसे हिंदी ग्रामर भी कहा जाता है, यह एक हिंदी भाषा को शुद्ध रूप में लिखने और बोलने के नियमों का बोध कराने का शास्त्र हैं, जिस प्रकार इंग्लिश ग्रामर का प्रयोग इंग्लिश बोलने व लिखने के लिए प्रयोग होता है, उसी प्रकार हिंदी व्याकरण होती है। यह हिंदी भाषा के अध्ययन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है।
इसमें हिंदी के सारे स्वरूपों को चार खंडों के द्वारा अध्ययन किया जाता है. यथा- वर्ण विचार के अंदर ध्वनि और वर्ण तथा शब्द विचार के अंतर्गत शब्द के विभिन्न पक्षों संबंधी नियमों और वाक्य विचार के अंतर्गत वाक्य संबंधी विभिन्न स्थितियों एवं छंद विचार में साहित्यिक रचनाओं के शिल्पगत पक्षों पर विचार होता है।
हिंदी और अंग्रेजी में क्या अंतर है !!