हेलो दोस्तों…आज हम आपको 2H और H2 में अंतर बताने जा रहे हैं वैसे तो ये रसायन विज्ञान का हिस्सा है लेकिन ये बहुत सामन्य चीज है जिसके कारण इसकी जानकारी हर किसी को होना ही चाहिए इसलिए हमने सोचा की क्यों न एक छोटी si जानकारी हम 2H और H2 पे भी दें जिससे यदि कोई आपसे इससे जुड़ा कोई प्रश्न करे तो आप उसका सही उत्तर दे सकें.
सूची
H2 क्या है !!
H2 हाइड्रोजन का एक अणु है जिसने दो हाइड्रोजन परमाणुओं को एक साथ बांधा होता है. यहाँ पे हाइड्रोजन के साथ जो 2 पीछे की ओर लगाया गया है वो ये दर्शाता है कि एक अणु में कितने परमाणु हैं जैसे की H2 में दो हाइड्रोजन हैं.
2H क्या है !!
2H ये दर्शाता है कि हाइड्रोजन के दो मोल हैं यहां, अर्थात यदि 2H की जगह 3H होता तो ये हाइड्रोजन के तीन मोल को दर्शाता. इनमे कोई भी एक हाइड्रोजन एक दूसरे से बंधे नहीं है इन्हे अलग अलग कर के कैसे भी प्रयोग किया जा सकता है.
H2 तथा 2H में क्या अंतर है !!
# H2 का मतलब होता है की एक ही अणु दो हाइड्रोजन परमाणुओं रखता है जो एक दूसरे से बंधे हैं. 2H का मतलब होता है कि दो अलग अलग हाइड्रोजन परमाणु हैं.
# यदि 2H का फार्मूला न लिख के उसे ड्रा करें तो वो कुछ इस प्रकार होगा H . . . H. जबकि यदि H2 को ड्रा किया जाये तो वो H–H ऐसा दिखेगा.
# 2H हाइड्रोजन के 2 मोल दर्शाता है और H2 हाइड्रोजन के 2 परमाणु दर्शाता है.
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे अगर इससे भी और अधिक जानकारी आप जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताएं। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए इस आलेख में कोई गलती पाते हैं तो वह भी जरूर कमेंट करके हमें बताएं | ताकि हम आगे आने वाली आलेखन में एक बेहतरीन सुधार के साथ आपको बेहतरीन जानकारी उपलब्ध करवा सकें।