भगवान की परिभाषा | Definition of God in Hindi !!
भगवान उस व्यक्ति या अवतार को कहा जा सकता है जो अपने अच्छे कर्मों से खुद को महान बना लेना है. जिस प्रकार विष्णु ने त्रेता युग में राम का रूप लिया और अपने सद्गुणों से खुद को लोगों की दृष्टि में पूजनीय बना लिया और भगवान बन गए. उसके बाद द्वापर युग में कृष्ण का अवतार लेके अपने गुणों से खुद को फिर से भगवान बना लिया.
इतना ही नहीं एक सामान्य रूप से पैदा हुए सिद्धार्थ जिन्होंने अपने सद्गुणों से खुद को एक श्रेष्ठ पुरुष और भगवान बना लिया जिन्हे हम अब गौतम बुद्ध के नाम से जानते हैं. भगवान को हम देख सकते हैं, वो किसी भी रूप में हो सकते हैं. फिर वो चाहें शिव, विष्णु, ब्रह्मा, राम, कृष्ण, हनुमान, गौतम बुद्ध या महावीर ही क्यों न हो.