भूगोल की परिभाषा | Definition of Geography in Hindi !!
भूगोल या जियोग्राफी उस शास्त्र का नाम है जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपर के सारे स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का विस्तार में ज्ञान होता है।
प्राकृतिक विज्ञानों के सभी निष्कर्षों को कार्य और कारण के साथ जोड़ते हुए पृथ्वीतल की सभी विभिन्नताओं और विशेषतओं का मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर अध्ययन ही भूगोल का सार तत्व है।
पृथ्वी की सभी सतह पर जितने भी स्थान विशेष होते हैं उन सभी स्थानों की समताओं तथा विषमताओं का कारण और उनका स्पष्टीकरण भूगोल का निजी क्षेत्र माना गया है। भूगोल शब्द दो भिन्न भिन्न शब्दों जैसे भू यानि पृथ्वी और गोल से मिलकर बना है।
स्ट्रैबो ने भूगोल की अपनी परिभाषा दी है, जिसमे उन्हें बताया है कि, “भूगोल एक अपने में स्वतंत्र विषय है, जिसका मुख्य उद्देश्य सभी को इस विश्व का, आकाशीय पिण्डो का, स्थलों का, महासागरों का, जीव-जन्तुओं का, वनस्पतियों का, फलों तथा भूधरातल के क्षेत्रों, आदि का ज्ञान प्राप्त कराना हैं.