भारत में लोगों को कई वर्गों में बाट दिया गया है जिनमे से जनरल भी एक वर्ग हैं जिसमे कौन कौन सी जातियां शामिल की गयी हैं आज हम आपको इनके विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
जनरल में कौन कौन सी जाति आती है | General Caste list in hindi !!
# जनरल में सबसे पहले ब्राह्मण जाति को शामिल किया गया है और आप ब्राह्मण को जानने के लिए कुछ सरनेम को देख सकते हैं क्यूंकि किसी भी जाती को उसके सरनेम से पहचाना जाता है. जैसे:
मिश्रा,झा,चौधरी,ठाकुर,पाठक,राजहंस,रॉय,खबाड़े,सदा,पंजीकार,पांडेय,शुक्ला,तिवारी,दुबे,चौबे,द्विवेदी,त्रिपाठी,चतुर्वेदी,त्रिवेदी,शर्मा,बनर्जी,चटर्जी,मुख़र्जी,गांगुली,भटटाचार्य,फडणवीस,गडकरी,जबडेकर,तेंदुलकर,मंगेसकर,गावस्कर,तिलक,गोखले,नारायणमूर्ति,राममूर्ति,कृष्णमूर्ती,गोपालन,अय्यर, रवीन्द्रन,नंबूदरी,रामचंद्रन,खंडूरी,पोखरियाल,थापयिअल,रैना,ओझा,महापात्रा,राव, हेगड़े,मेहता,देसाई,सरदेसाई,पंड्या,पुष्करणा,कौशिक, खेचरु, टपलू,मट्टू,दत्तू,फाल्के,सावरकर,गोलबलकर। ब्राह्मण जाति के 14000 सरनेम हैं। जिनमे से ये कुछ थे.
# दूसरे नंबर पर आने वाले सामान्य जाति के लोग राजपूत होते हैं जिनके सरनेम कुछ इस प्रकार हैं जैसे—सिंह,चौहान,राठौड़, तोमर,गौहलौट,सूर्यवंसी,चंद्रवंसी,सोमवंसी,रावत,विसेन,भौदारिया, रावल,चुंडावत,राणा, रानाका, राणावत,कुवंर,अग्निवंसी,राव, पाल,उज्जैन,राजावत,काछवा,बुंदेला,छोकर, आदि हैं.
# तीसरे नंबर पर बनिया अर्थात वैश्य आते हैं जिनके सरनेम कुछ इस प्रकार हैं जैसे— गुप्ता,अग्रवाल,जैसवाल, धारीवाल, सब्बरवाल, ओसवाल, गोयल, मित्तल, बंसल, सिंघल, गर्ग, कंछल, सिंगल, भामा, शाह, आदि.
# चौथे नंबर पर कायस्थ को रखा गया है जिनके सरनेम कुछ इस प्रकार हैं जैसे—सिन्हा,प्रसाद,अम्बष्ठ,श्रीवास्तव,करण, दास, सेन,दासगुप्ता,सेनगुप्ता,दत्ता,माथुर,बसु,मित्रा, सरकार,घोष,ठाकरे, देशपांडे,सूर्यध्वज,कार्णिक,पाल्, नारायण, आदि.
# पांचवे नंबर पर आने वाले हैं भूमिहार जिनके सरनेम कुछ इस प्रकार है: सिंह,शाही,महेश्वर,आनंद,रंजन,नयन,मोहन,प्रसाद,सिन्हा,चौधरी,पांडेय,शुक्ला, तिवारी,मिश्रा,शर्मा,ठाकुर,राय,अग्रहरि,चौहान,कुंवर, माहेश्वरी,मयंक,दुबे,त्रिपाठी,भास्कर,श्रीवास्तव, आदि.
# छठे पर आने वाले हैं पंजाबी अरोड़ा जिनके सरनेम खुद अरोड़ा, उसके अलावा टक्कर,माखीजा,सुखीजा,जुनेजा,आहूजा,तनेजा,कुकरेजा,पाहुजा,कुकरेती,सचदेवा, आदि हैं.
# सातवें नंबर पर आने वाले हैं मराठा जिसके सरनेम कुछ इस प्रकार हैं : पाटिल,राणे,देशमुख,सिर्देशमुख,चव्हाण,तावड़े,दानवे,बाघमारे,कानफड़े,मेटे,टोटे,भोसले,होल्कर,सिंधिया,गायकवाड़,पंवार,शिवाजी, आदि.
# फिर आते हैं पाटीदार पटेल जिन्हे हम पटेल, झड़ापद्यिया, तोगडिया, आदि के रूप में जानते हैं.
# रेड्डी भी जनरल में आते हैं इनका सरनेम रेड्डी ही होता है।
# फिर नायर और इनका सरनेम नायर ही होता है।
# और अंत में आते हैं लिंगायत इनका सरनेम यादिरुप्पा ,गौड़ा , आदि होता है.
आप सभी को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी हमे अवश्य बताएं. धन्यवाद !!