लिंग की परिभाषा | Definition of Gender in Hindi !!
मर्दानगी और स्त्रीत्व के बीच अंतर करने वाली शारीरिक, मानसिक और व्यवहार संबंधी विशेषताओं की सीमा को लिंग या जेंडर कहा जाता है. यदि कोई महिला है तो उसका लिंग स्त्रीलिंग और यदि कोई पुरुष है तो उसका लिंग पुल्लिंग होगा.
एक तीसरा लिंग भी होता है, जिसे लोग किन्नर के नाम से जानते है. यह न तो यह पूरी तरह पुरुष होता है और न पूरी तरह महिला.
पहले के समय में किन्नर को हमारे समाज में कोई जगह नहीं दी गयी थी लेकिन अब सुप्रीम के कुछ नए नियमो के आधार पर इन्हे भी पूरा सामाजिक अधिकार प्राप्त है और ये भी हम लोगों की तरह कदम से कदम मिलाकर देश में अपना योगदान दे रहे थे.