नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Feet and Square feet” अर्थात “फीट और वर्ग फीट” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “फीट और वर्ग फीट क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. फीट को हम फुट के नाम से भी जानते हैं, एक फ़ीट का अर्थ 30.48 सेंटीमीटर होता है और 1 वर्ग फीट का अर्थ 929.0304 (सेंटीमीटर)^२ होता है. आज हम आपको इन्ही के विषय में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक।
सूची
फुट क्या है | What is Foot in Hindi !!
फीट और फुट एक लम्बाई की इकाई होती है, जिसे शाही और अमेरिकी प्रथागत प्रणालियों द्वारा मान्यता प्राप्त है. साल 1959 में दोनों इकाइयों को अंतर्राष्ट्रीय समझौते द्वारा 0.3048 मीटर के बराबर माना गया है. फीट, फुट का बहुवचन होता है. एक फुट में 12 इंच और एक गज में 3 फ़ीट होते हैं. 1 फुट में 12 इंच, 30.48 सेंटीमीटर और 0.3048 मीटर होता है.
वर्ग फीट क्या है | What is Square feet in Hindi !!
1 वर्ग फीट और कुछ नहीं बल्कि 1 फुट x 1 फुट होता है, ये एक वर्ग होता हैं जिसकी चारों दीवारे 1 फुट की होती हैं और इसका क्षेत्रफल 1 वर्ग फीट होता है.
हम इसे इस प्रकार भी समझा सकते हैं कि
Side ^2 =(1Foot) ^ 2=1 Square Foot
अथवा
1 वर्ग फीट =1 फुट ∗1फुट =30.48 सेंटीमीटर∗30.48सेंटीमीटर = 929.0304 सेंटीमीटर ^ २.
Difference between Feet and Square feet in Hindi | फीट और वर्ग फीट में क्या अंतर है !!
# 1 फीट को फुट भी कहते हैं जिसका मान 12 इंच, 30.48 सेंटीमीटर और 0.3048 मीटर होता है जबकि 1 वर्ग फीट 1 फुट x 1 फुट होता है, जिसका मान 929.0304 सेंटीमीटर ^ २ होता है.
# फीट, फुट का बहुवचन है जबकि वर्ग फीट एक एरिया होता है, जिसकी सारी दीवारें 1 फुट की होती है.
# 1 फुट = 12 इंच = 30.48 सेंटीमीटर = 0.3048 मीटर जबकि 1 वर्ग फीट =1 फुट ∗1फुट =30.48 सेंटीमीटर∗30.48सेंटीमीटर = 929.0304 सेंटीमीटर ^ २.
दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमे अपने सुझाव अवश्य दें और साथ ही यदि कोई अन्य सवाल या अन्य भी सुझाव हो, तो वो भी आप हमसे पूछ व बता सकते हैं. इसके लिए आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं. धन्यवाद!!
Thanks sir