महामारी की परिभाषा | Definition of Epidemic in Hindi !!
Epidemic को हिंदी में महामारी के नाम से जानते हैं. यह कोई भी ऐसी बीमारी हो सकती है, जो एक ही समय में कई व्यक्तियों को प्रभावित करती है, और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकती है और उस इलाके में फ़ैल सकती है जहां यह बीमारी स्थायी रूप से प्रचलित नहीं है। महामारी का सबसे उत्तम उदाहरण कोरोना वायरस है.
महामारी एक ऐसी बीमारी को कहा जा सकता है, जिसे किसी एक व्यक्ति में पाया जाये और उस व्यक्ति से दूसरे और दूसरे से तीसरे या अन्य में किसी भी तरह के सम्पर्क में आने से फ़ैल जाता हो.