सूची
उद्यमिता की परिभाषा | Definition of Entrepreneurship in Hindi !!
Entrepreneur अर्थात उद्यमी वह व्यक्ति होता है. जो अपना स्वयं का उद्यम (Business) कर चाहता है और करता है. मतलब जब कोई व्यक्ति किसी Business को शुरू अथवा उसको आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न करता है, तो उसे Entrepreneur कहा जाता है. Industrial Language में यदि समझाये तो वह व्यक्ति जो खुद का बिज़नस करता है उसे उद्यमी या Entrepreneur कहते हैं.
यदि कभी कोई अपने उद्योग की स्थापना यानी Business शुरू करता है. तो उसे भी Entrepreneur कहा जायेगा. फ्रांसीसी भाषा French Language में इसको Entreprendre के नाम से जाना जाता है. एक Businessman को ही Entrepreneur कहा गया है.
बौद्धिक लोगों के अनुसार जो व्यक्ति अपने आईडिया को Profitable Business में बदलता है, वो उद्यमी (Entrepreneur) कहलाता है. इस पूरी प्रक्रिया को Entrepreneurship कहा गया है.
कुछ Entrepreneur के नाम !!
आनंद महिंद्रा, रतन टाटा, मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, एलन मस्क, हेनरी फोर्ड, आदि. ये कुछ नाम है जिन्होंने अपने कुछ अनोखे आईडिया को बिज़नेस में बदला और सफलता प्राप्त की.