ईमेल की परिभाषा | Definition of Email In India !!
Email का पूरा नाम “electronic mail” है, जिसका काम इंटरनेट के जरिये एक फॉर्मल मेल या संदेश भेजने का एक माध्यम होता है. ईमेल को भेजने के लिए हम कई अलग अलग प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का भी उपयोग कर सकते हैं उदाहरण- स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलैट, आदि. और जिस भी एप्लीकेशन का प्रयोग कर के हम ईमेल को भेजते हैं जैसे- आउटलुक, याहू, जीमेल, रेडिफ, आदि, तो उन सब पर हमे अपना पहले अकाउंट बनाना पड़ता है, जिसके बाद ही हम उस एप्लीकेशन के जरिये ईमेल को भेज सकते हैं.
इन्ही अकाउंट को यदि हम यूनिवर्सल नाम से पुकारते हैं तो इसे ईमेल अकाउंट के नाम से जान सकते हैं. प्रारंभ में, संदेश केवल text-आधारित हुआ करते थे और वे ASCII text में एन्कोड किए गए थे, लेकिन तकनीकी प्रगति ने न केवल text बल्कि मल्टीमीडिया सामग्री सहित ग्राफिक्स, चित्र और वीडियो को ले जाने के लिए ईमेल का उपयोग बढ़ाया है।
ईमेल और जीमेल अकाउंट में क्या अंतर है