सूची
अस्थानिक गर्भावस्था की परिभाषा | Definition of Ectopic Pregnancy in Hindi !!
एक्टोपिक शब्द का अर्थ होता है जिससे “गलत स्थान पर” और या किसी ऐसी गर्भावस्था का होना है जो गगर्भाशय के बाहर से विकसित होता है। यह सामान्यतौर पर किसी एक डिंबवाही नलिका (फैलोपियन ट्यूब) में विकसित होना शुरु होता है। इसीलिए इसे ट्यूबल प्रेग्नेंसी के नाम से भी जाना जाता है। हर 161 महिलाओं में से करीब एक में ऐसा होता है।
जिस प्रकार यह गर्भावस्था बढ़ती है, इसमें दर्द और रक्तस्त्राव होना शुरू हो जाता है. यदि इस प्रकार की गर्भावस्था के लक्षण को समय रहते पहचाना न जाये तो फैलोपियन ट्यूब फट भी सकती है. जिसके बाद आंतरिक ब्लीडिंग होने लग सकती है.
अस्थानिक गर्भावस्था के शुरुआती संकेत
- हल्की ब्लीडिंग और पेल्विक हिस्से में दर्द
- पेट खराब होना या उल्टी करना
- पेट में तेज ऐंठन का होना
- शरीर के एक हिस्से की ओर दर्द होना
- चक्कर आना या कमजोरी
- कंधे, गर्दन या गुदा में असहनीय दर्द