सूची
अपच की परिभाषा | Definition of Dyspepsia in Hindi !!
अपच को अजीर्ण या बदहजमी (indigestion / Dyspepsia) के नाम से भी जाना जाता है यह एक चिकित्सा संबंधी स्थिति है जिसके दौरान उदर के उपरी हिस्से में बार-बार दर्द का होना, ऊपरी उदर संबंधी पूर्णता और भोजन करने के समय अपेक्षाकृत पहले से ही पूर्ण महसूस करना, आदि शामिल होता है। इसके साथ ही सूजन, उबकाई, मिचली, या हृद्दाह, आदि जैसी समस्याएं भी होती है। इसे ‘पेट की गड़बड़’ भी कहते हैं।
लक्षण
- उदर के उपरी हिस्से में दर्द,
- सूजन,
- परिपूर्णता और
- संस्पर्शन के समय संवेदनशीलता
- मिचली तथा
- पसीने से जुड़ा हुआ दर्द कण्ठदाह
- उल्टी में रक्त आना
- निगलने में कठिनाई,
- भूख का अभाव
- अनजाने में की गयी वजन की कमी,
- उदर संबंधी सूजन और लगातार उल्टी होना पेप्टिक अल्सर रोग या असाध्यता