नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Domestic animals and Wild animals” अर्थात “घरेलू जानवर और जंगली जानवर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “घरेलू जानवर और जंगली जानवर क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही जानवर होते हैं, लेकिन इन्हे इनके स्वाभाव के चलते दो अलग अलग कैटागोरी में बाट दिया गया है. जिनके विषय में आज हम आपसे बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
सूची
घरेलू जानवर क्या है | What is Domestic Animal in Hindi !!
घरेलू जानवर जिन्हे हम “Domestic animals” भी कहते हैं, ये वो जानवर होते हैं, जिन्हे मानव अपने व्यापार, अपने उत्पादन और अपनी सेवाओं के लिए पालते हैं. ये स्वाभाव से गुस्सैल नहीं होते हैं और इन जानवरों को नियंत्रण में करना सरल होता है. इनमे गाय, भैंस, बकरी दूध के लिए, मुर्गी अंडे के लिए, वैल खेती के लिए, भेड़ ऊन के लिए, आदि जैसे जानवर आते हैं, जिन्हे मानव अपने फायदे के लिए पालता है.
जंगली जानवर क्या है | What is Wild Animal in Hindi !!
जंगली जानवर जिन्हे हम “wild animal” भी कहते हैं, ये वो जानवर होते हैं, जो जंगल में रहना पसंद करते हैं, इन्हे मानव के द्वारा पाला जाना या नियंत्रण में रखना मुश्किल होता है. ये स्वाभाव से गुस्सैल, घातक होते हैं. इनपर नियंत्रण करना न के बराबर होता है और इन जानवरों को अधिग्रहित करने के लिए सरकार की विशेष अनुमति आवश्यक होती है. इसमें शेर, चीता, बाघ, लोमड़ी, हाथी, जैसे जानवर शामिल हैं. इस प्रकार के जानवर को आप अक्सर चिड़िया घर में देख सकते हैं.
Difference between Domestic Animals and Wild animals in Hindi | घरेलू जानवर और जंगली जानवर में क्या अंतर है !!
# घरेलू जानवर को मानव अपने उत्पादन और निजी फायदे के लिए पालता है जबकि जंगली जानवर को पाला जाना बहुत मुश्किल है.
# घरेलू जानवर स्वभाव से शांत होते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है जबकि जंगली जानवर स्वाभाव से बहुत घातक होते हैं और इनके द्वारा मानव को खतरा रहता है.
# घरेलू जानवर को पालने के लिए किसी विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है जबकि जंगली जानवर को पालने के लिए सरकार की विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है, क्यूंकि इन्हे पालना नियम के खिलाफ है.
# घरेलू जानवर आपको सामान्यतौर पर लोगों के घरों, गांव और शहरों में दिख जाएंगे लेकिन जंगली जानवर को देखने के लिए जंगल या चिड़ियाघर ही जाना पड़ता है.
# घरेलू जानवर को मानव द्वारा नियंत्रित किया जाना सरल होता है जबकि जंगली जानवर को मानव द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है और यदि करना है तो उसके लिए विशेष परीक्षण की आवश्यकता होती है लेकिन फिर भी मानव को खतरा बना रहता है.
# घरेलू जानवर को रहने के लिए किसी खास वातावरण की आवश्यकता नहीं होती है जबकि जंगली जानवर को रहने के लिए एक अनुकूल वातावरण की आवश्यकता होती है.
हम आपसे उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग में दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई त्रुटि आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!