You are currently viewing (डायोड की परिभाषा) Definition of Diode in Hindi !!

(डायोड की परिभाषा) Definition of Diode in Hindi !!

(डायोड की परिभाषा) Definition of Diode in Hindi !!

डायोड (Diode) एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट है। जिसे सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट में प्रयोग किया जाता है और डायोड का इस्तेमाल सर्किट में विभिन्न तरह के कार्यो को करने के लिए किया जाता है। डायोड के कई प्रकार होते है।

“डायोड एक सेमीकंडक्टर कॉम्पोनेन्ट होता है जो P और N प्रकार के पदार्थ को मिलाकर बनाया जाता है.
P टाइप भाग में होल्स और N टाइप भाग में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स रखे जाते है। P टाइप और N टाइप जहाँ पर मिलते है उसे संधी बाधा(depletion region) कहा जाता है। डायोड में P टाइप सिरा एनोड तथा N टाइप सिरा कैथोड कहलाता है।”

(डायोड की पहचान और चिन्ह) Semiconductor Diode Identification and symbol in Hindi !!

डायोड आमतौर पर काले या गहरे भूरे बेलनाकार के होते है। इसके दो सिरे रहते है, इसके लिए सर्किट में अंग्रेजी के बड़े अक्षर D से दर्शाया जाता है। डायोडो को नंबर के अनुसार विभाजित किया जाता है जैसे → 1N4001, 1N4002, 1N4003, 1N4004, 1N4005, BY125, BY127 इत्यादि।

(डायोड कैसे काम करता है) How Does Diode Work in Hindi !!

  • पहला काम डायोड का ये होता है, कि वो करंट को अपने अंदर से गुजरने देता है.
  • दूसरा वो करंट को अंपने अंदर से होकर गुजरने नहीं देता है.

(डायोड के प्रकार) Types of Diode in Hindi !!

  1. सिग्नल डायोड Signal Diode
  2. रेक्टिफायर डायोड Rectifier Diodes
  3. जीनर डायोड Zener Diodes
  4. वेरेक्टर डायोड Verector Diodes
  5. हॉट केरियर डायोड Hot Carrier Diodes
  6. टनल डायोड Tunnel Diode
  7. लाइट एमिटिंग डायोड Light Emitting Diode
  8. फोटो सेंसिटिव डायोड Photo Sensitive Diode

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply