विसरण की परिभाषा | Definition of Diffusion in Hindi !!
“दो या दो से ज्यादा पदार्थों का स्वतः एक दूसरे से मिलकर एक समांग मिश्रण बनाने की क्रिया को विसरण या diffusion कहा जाता है। सजीव कोशिकाओं में अमीनो अम्ल के संवहन में विसरण की सबसे मुख्य भूमिका मानी गयी है।”
या
“किसी भी पदार्थ के अनु अधिक सांद्रता वाले क्षेत्र से कम सांद्रता वाले क्षेत्र की ओर खुद व खुद गति करते हैं जब तक की सभी सभी स्थान पर उसकी सांद्रता समान न हो जाये. यह क्रिया विसरण कहलाती है. ”
उदाहरण: जल में स्याही की बूँद डालने पर समांगी विलयन का बनना