चालू खाता की परिभाषा | Definition of Current Account in Hindi !!
चालू खाता एक ऐसा गैर-ब्याज वाला बैंक खाता होता है, जिसमे एक खाताधारक को खाते से धन को निकालने या जमा करने के लिए चेक का प्रयोग करना पड़ता है. इस प्रकार के अकाउंट में से क्रेडिट अमाउंट से अधिक पैसा नहीं निकाला जा सकता है. यह एक सामान्य अकाउंट होता है जिसमे क्रेडिट और डेबिट दोनों का कार्य चलता रहता है.
करंट अकाउंट सामान्य लोगों के लिए बनाया जाता है. इसमें कोई भी उधार का काम नहीं चलता है, इसके द्वारा खाताधारक अपना जमा पैसा ही केवल बैंक से निकाल सकता है वो भी चेक या एटीएम के जरिये.
इस प्रकार के खाते से पैसे निकालने के लिए खाताधारक को कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती है. चालू खाता के द्वारा खाताधारक केवल अपने ही पैसे को निकल सकता है, जो उसने खाते में जमा किये होते हैं.
CC अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर