सूची
कारक की परिभाषा | Definition of Case in Hindi !!
“किसी भी वाक्य, मुहावरा या वाक्यांश में संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया के सम्बन्ध के अनुसार उनके रूप का बदलना कारक कहलाता है। दूसरी तरह से समझाये तो, व्याकरण में संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की वह अवस्था जिसके द्वारा वाक्य में उसकी क्रिया के साथ किसी भी तरह से संबंध प्रकट होता है तो उसे कारक कहा जाता है। कारक के द्वारा यह पता चलता है कि किसी भी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम का काम क्या है। कारक के कई प्रकार होते है।”
“किसी भी वाक्य में संज्ञा या सर्वनाम की वह स्थिति जिसके द्वारा इनका क्रिया के साथ संबंध का पता चलता है, कारक कहलाता है.”
कारक के भेद | Case Types in Hindi !!
1.कर्ता प्रथमा — कार्य को करनेवाला
2. कर्म द्वितीया — जिसपर कार्य हो
3. करण — जिससे के द्वारा कार्य हो
4. संप्रदान — जिसको या जिसके लिए
5. अपादान — जिस स्थान से
6. संबंध — जिसका
7. अधिकरण — स्थानसूचक
8. संबोधन — पुकारने के लिए