यदि बात की जाये पुरे विश्व में पानी और जमीन के अनुपात की तो पृथ्वी पे 70.80% पानी और 29.20% जमीन है. जिसमे पूरी दुनिया बसी हुई है. लेकिन जैसा की आज हम बात करने जा रहे हैं समुद्र तटों की. तो आपको बताना जरूरी है की पुरे समुद्र का 14 % भाग केवल हिन्द महासागर ने घेर रखा है. जिसका घनत्व 7516.6 Km या 6100 km है.
यदि भारत की बात की जाये तो भारत को उसकी तीन दिशाओं में समुद्र का पहरा मिला हुआ है और एक दिशा से हिमाचल का. भारत के 13 राज्यों की सीमा से समुद्र जुड़ा हुआ है जो उन राज्यों को खूबसूरती प्रदान करता है. लेकिन कभी कभी इन तटों के चलते राज्यों को बाढ़ जैसी समस्याओं का भी सामना करना पद जाता है.
वो १३ राज्य जिनकी सीमा समुद्र तट से जुडी है वो कुछ इस प्रकार हैं जैसे: 1.आंध्रप्रदेश, 2.पश्चिम बंगाल, 3.केरल, 4.कर्नाटक, 5.उड़ीसा 6.तमिलनाडु, 7.महाराष्ट्र, 8.गोवा, 9.गुजरात, 10.पुडुचेरी, 11.अंडमान-निकोबार, 12.दमण-दीव और 13.लक्ष्यद्वीप।
सूची
भारत के समुद्र तट के नाम !!
भारत के समुद्री तटों को दो भागों में बाटा गया है एक पश्चिमी तट और दूसरा पूर्वी तट. कुछ राज्य जो पश्चिमी छोर से मिले हुए हैं उनसे लगे हुए तटों को पश्चिमी तट कहा जाता है और जो राज्य पूर्व दिशा की ओर हैं उनसे लगे तटों को पूर्वी तट कहते हैं.
यदि पश्चिमी तटों की बात करें तो उनमे कुछ राज्य इस प्रकर आते हैं !!
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- गोवा
- कर्नाटका
- केरल
यदि पूर्वी तटों की बात करें तो उनमे कुछ राज्य इस प्रकर आते हैं !!
- पश्चिमी बंगाल
- ओडिशा
- आंध्र प्रदेश
- तमिलनाडु
- पांडिचेरी
राज्यों के अनुसार यदि समुद्री तटों की बात करें तो कुछ इस प्रकार हैं
++ केरल के समुद्री तट ++
# कोवलम (Kovalam Beach): ये तट तिरुवनंतपुरम से लगभग 16 किलो मीटर की दुरी पे स्थित है. ये केरल से लगा हुआ है और काफी जगह तक फैला है.
# वर्कला (Varkala Beach): इस तट की दूरी लगभग 40-41 किलो मीटर तक की है. ये भी केरल से लगा हुआ है.
# थंगस्सेरी (Thanagassery Beach): ये तट की दूरी कोल्लम से मात्र 5 किलो मीटर है. ये भी केरल के निकट का ही भाग है.
# चेरिया (Cheria Beach): ये तट की दूरी अर्नाकुलम से 45 किलो मीटर है। ये भी केरल के निकट का ही भाग है.
# तनुर (Tanur Beach): ये तट मालाप्पुर जिले से लगा हुआ है. जिसे देखने लोग दूर दूर से आते है.
# पदिनहरकारा (Padinharekara Beach): ये समुद्र तट मालाप्पुर जिले के कोझीकोड रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पे है जिसकी ख़ूबसूरती पूरे जिले को हमे यद् करने पे मजबूर कर देती है.
# बेयपोरी (Beypore Beach): ये समुद्र तट कोझीकोड सिटी से 10 किलो मीटर की दूरी पे है.
# कप्पाड (Kappad Beach): ये समुद्र तट कोझीकोड सिटी से 16 किलो मीटर की दूरी पे है.
केरल के समुद्री तट Video
++ उड़ीसा के समुद्री तट ++
# पुरी (Puri Beach): ये समुद्र तट ओडिशा की सीमा से लगा हुआ है.
# गोपालपुर (Gopalpur Beach): ये समुद्र तट भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर और बरहपुर से 15 किमी की दूरी पे है. जिसकी सुंदरता पुरे ओडिसा को खूबसूसरत बनाती है.
# चंडीपुर (Chandipur Beach): ये समुद्र तट बेरासोर से 16 किमी की दूरी पे है.
# कोणार्क (Konark): ये तट कोणार्क पुरी से 35 किमी. और भुवनेश्वर से 65 किमी की दूरी पे है और कहा जाता है की कोणार्क समुद्र तट पे ही स्थित है.
# बालेश्वर: ओडिशा का एक समुद्री जिला है इसे बालासोर भी कहते है इसके अलावा ओडिशा में कुछ बंदरगाह जैसे कटक, अंगुल आदि भी काफी जाने जाते है.
उड़ीसा के समुद्री तट Video
++ कर्नाटक के समुद्री तट ++
# भटकाल समुद्री तट: ये अरब सागर के किनारे पे है जहाँ कई सारे मंदिर और तीर्थ स्थान भी हैं.
# देवबाघ तट: ये तट एक द्वीप के किनारे है जहाँ करवार नामक तट से जो नावों में तेजी से चला जा सकता है उनके द्वारा जाते हैं. इस तट पे हम पुरे वर्ष भृमण कर सकते है.
# करवार समुद्री तट:ये समुद्री तट को उष्ण कटिबंधी भूमि की पतली पट्टी संभाले हुए है. जो पश्चिम के गाठ और अरब सागर का पूरा सहयोग प्राप्त है ये इन दोनों के बीच में आता है. ये देखने में इतना सूंदर है की पर्यटक यहाँ आये बिना नहीं रह पाते.
# मेल्प तट: ये उडपी से लगभग 6 किलो मीटर की दूरी पे स्थित बंदरगाह है जो कर्नाटक के समृद्ध मछली बाजारों को मछली पहुंचाने में पूरी मदद करते हैं. ये पर्यटकों के लिए बहुत ही उत्तम अवकास का केंद्र है.
# मारावंथे तट: ये तट अबर सागर और सातुपरनिका नदी के बीच में आता है इसकी पृष्ठ भूमि में कोडाचारी पहाड़ियां को वास है. ये पर्यटकों को दुनिया से दूर होके कुछ अलग अनुभव कराने में सहायक होता है.
# मुरुदेश्वर तट: यह तो अपने मंदिरों और सपनों के पर्यटन गंतव्य स्थल के लिए प्रशिद्ध है. यहाँ लोग दूर दूर से आ के भगवान शंकर के दर्शन करते हैं.
# सेंट मेरी आइलैंड तट: ये समुद्र तट मैंगलोर से 58 किलो मीटर की दूरी पे उत्तर दिशा में विराजमान है. ये बेसाल्ट चट्टानों से बना हुआ है। ये तो कुछ जाने माने तट थे इनके अलावा भी कुछ तट हैं जैसे मंगलोर और उदुपी।
कर्नाटक के समुद्री तट Video
++ तमिलनाडु के समुद्री तट ++
# मरिन: ये तट चेन्नई के पूर्व दिशा में स्थित है. जहाँ से सूर्यास्त का नजारा देखने योग्य होता है.
#इल्लियोट: बसंत नगर के किनारे स्थित है. जहाँ नहाने का कुछ और ही मजा है इस लिए इसे बाथिंग बीच भी कहते हैं. यहां रोजाना काफी बड़ी मात्रा में पर्यटक आते हैं.
# कोवलम : कोवलम समुद्री तट चेन्नई से लगभग ४० किलोमीटर की दूरी पे है जब महाबलीपुरम जाने लगों तो बीच में एक गांव पड़ता है जिसे लोग कोवेलॉन्ग से जानते हैं वहीं पे ये तट स्थित है.
# महाबलीपुरम: ये तट चेन्नई, तमिल नाडु की राजधानी से 58 किलो मीटर की दूरी पे दक्षिण की ओर है. जहाँ पे पल्लव राजवंशों के काल के स्मारक आदि बनी हुई हैं जिन्हे लोग दूर दूर से देखने आते हैं.
# .कन्याकुमारी: कन्याकुमारी तट हिंद महागार, अरेबिन और बंगाल की खाड़ी का मिला जुला भाग है इसे हिन्दुओं की तीर्थ की जगह भी कहा जाता है यहाँ पे सूर्य का उगना और अस्त होना और पूर्णिमा का चाँद देखना बहुत सुख देता है.
# रामेश्वरम: ये एक तट के साथ साथ हिन्दुओं का तीर्थ स्थल भी है, जहाँ भगवान शिव जी विराजमान है उनकी यहाँ बारह ज्योतिर्लिंगों की पूजा की जाती है ये तमिल नाडु के चेन्नई से लगभग 573 किलो मीटर की दूरी पे है.
# पूम्पुहर: यह एक बंदरगाह है इसके लिए कई प्रकार की बातें सुनी है की तमिल महाकाव्य सिलापथिकरम (Silapathikaram) में उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर केवरिपूम्पात्तिनम की स्मृति में निर्मित कराया गया बंदरगाह है.
इनके अलावा भी कुछ राज्य है जहाँ से कुछ समुद्री तट है. जिनके बारे में हमने ऊपर आपको ब्रीफ में बता दिया था.
तमिलनाडु के समुद्री तट Video
भारत का सबसे विशालतम समुद्र तट कौन सा है !!
- गुजरात: 1214.7 कम.
- आंध्र प्रदेश – 973.7 Km.
- तमिल नाडु – 906.9 Km.
- महाराष्ट्र – 652.6 कम.
- केरला – 569.7 Km.
- ओडिशा – 476.4 Km.
- कर्नाटक – 280 Km
तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी किसी लगी और आपके कितने काम आई हमे जरूर बताइयेगा और यदि आपके मन में कोई सुझाव या दुविधा हो तो नीचे गए कमेंट बॉक्स में हमसे उसके बारे में बता के उसका निवारण भी करवाइये. धन्यवाद !!!!