You are currently viewing  बिलो और अंडर में क्या अंतर है !!

 बिलो और अंडर में क्या अंतर है !!

बिलो और अंडर में क्या अंतर है | Difference between Below and Under in Hindi !!

नमस्कार दोस्तों….जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में अंग्रेजी मात्र एक भाषा नहीं रह गयी है बल्कि अब इसका प्रयोग हमारी कम्युनिकेशन के लिए, हमारी पर्सनालिटी को व्यक्त करने के लिए भी होने लगा है. जब कभी भी हम किसी से अंग्रेजी में बात करते हैं तो बहुत से ऐसे वर्ड आ जाते हैं जिनमे हम कंफ्यूज हो जाते की आखिर उस वाक्य में कौन सा शब्द अधिक सूट करेगा ऐसे ही कन्फुसिंग दो शब्द “below और under” भी हैं जिनमे ये पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन सा शब्द किस समय अधिक सटीक होगा. तो चलिए समझते हैं दोनों का सही प्रयोग और दोनों में अंतर.

बिलो क्या है | What is Below in Hindi !!

Below शब्द का प्रयोग कुछ नियम के साथ किया जाता है:

Rule 1: सबसे पहले Below का प्रयोग lower than (से नीचे) के अर्थ में होता है जैसे कि:

My mother is below fifty.

इसमें below के तुरंत बाद संख्या आ जाती यूनिट के स्थान पे.

Rule 2: दूसरे नियम के अनुसार Below का प्रयोग Less Than (से कम) के अर्थ में होता है जैसे कि:

My income is below Rs. 50,000 per month.

यहाँ हम Rs. का मतलब रुपए से है क्यूंकि इसमें हमने शार्ट फॉर्म उपयोग की है इसलिए बिलो का प्रयोग किया जा सकता है जबकि यहां under का प्रयोग गलत हो जायेगा। वो तब ठीक होता जब हम लिखते:

My income is under rupees 50,000 per month.

Rule 3: तीसरे नियम के अनुसार Inferior to (से नीचे / निम्न) के अर्थ में होता होता है जैसे कि:

Your result is below my dignity.

अंडर क्या है | What is under in Hindi !!

अंडर का प्रयोग भी below के समान ही होता है बस दोनों में कुछ असमानताएं होती हैं जैसे की:

Rule 1: Under का प्रयोग सामान्यतः नीचे के अर्थ में जैसे कि:

She was sitting under the tree.

यहां एक लड़की पेड़ के नीचे बैठी है.

A dag is sitting under the chair.

 Rule 2: Under का प्रयोग किसी की अधीनता को बताने में भी होता है जैसे कि:

A manager is under the director.

यहां मैनेजर डायरेक्टर के अधीन काम करता है.

Rule 3: Under का प्रयोग Less Than (से कम) के अर्थ में भी होता है लेकिन इसमें और below में अंतर ये है कि जिस वाक्य में under आता है उसमे Under के बाद सीधे यूनिट आती है जबकि बिलो में ऐसा जरूरी नहीं है. जैसे कि:

She was under age of 16.

I have under rupees 100.

Age और Rupees यहां यूनिट का रूप है.

Rule 4: Under का प्रयोग according to (के अनुसार) के अर्थ में भी होता है जैसे कि:

The police arrested the minister under the warrant of the court.

उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके काफी काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply