विश्वास की परिभाषा | Definition of Believe in Hindi !!
विश्वास एक ऐसा शब्द है जो हमे किसी भी स्थिति, व्यक्ति, के ऊपर होता है और ऐसे में हम उस व्यक्ति या स्थिति को खुद व खुद सत्य मानने लगते हैं. जिस प्रकार भगवान पर हम भरोसा करते हैं और कोई भी घटना जो भगवान से ह=जुड़ी होती है उसे सत्य मान लेते हैं. इसे ही विश्वास कहते हैं.
Or
यदि आप भगवान, परियों या चमत्कार जैसी चीजों पर विश्वास करते हैं, तो आप सुनिश्चित हैं कि वे मौजूद हैं या होते हैं।
Or
यदि आप एक तरह से जीवन या एक विचार पर विश्वास करते हैं, तो आपको लगता है कि यह अच्छा है या सही है। यही विश्वास है.