बेयरर चेक की परिभाषा | Definition of Bearer Cheque in Hindi !!
Bearer Cheque उस चेक को कहते हैं, जिसे खाताधारी (account holder) का कोई भी प्रतिनिधि बैंक में लगा कर पैसे को आसानी से निकलवा सकता है. इस चेक के पीछे की ओर account holder के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं रहती है. और इसमें केवल मात्र चेक लगाने से ही पैसे को आसानी से निकाला जा सकता है.
क्यूंकि इस प्रकार के चेक में हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए ये चेक के जरिये खाताधारक को धन की काफी क्षति भी उठानी पड़ सकती है क्योंकि इस चेक के जरिये कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके चेक का प्रयोग करके पैसे निकाल सकता है.
यदि आसान भाषा में समझाया जाये तो यह वह चेक होता है, जिसमे न तो खाताधारक के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है और न खुद खाताधारक की. इस चेक के जरिये कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकलवा सकता है. यह जितना सुविधाजनक है उतना की खतरे वाला भी.