You are currently viewing आयुर्वेद और होम्योपैथी में क्या अंतर है !!

आयुर्वेद और होम्योपैथी में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों… आज हम आपको “Ayurveda and Homeopathy” अर्थात “आयुर्वेद और होम्योपैथी” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम बताएंगे कि “आयुर्वेद और होम्योपैथी क्या है और इनमे क्या अंतर होता है?”. दोनों ही उपचार करने की चिकित्सा पद्धति हैं, लेकिन दोनों में क्या अंतर होता है आज हम इस विषय में बात करने जा रहे हैं. क्यूंकि अक्सर लोग अलग अलग चिकित्सा पद्धति में कंफ्यूज रहते हैं, और खासकर के “आयुर्वेद और होम्योपैथी” में. इसलिए आज हम आप सबकी दुविधाओं को मिटाने के लिए इस टॉपिक को लेके आये हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

आयुर्वेद क्या है | What is Ayurveda in Hindi !!

आयुर्वेद क्या है | What is Ayurveda in Hindi !!

आयुर्वेद एक ऐसी चिकित्सा प्रणाली है, जो हमे हमारे ऋषि मुनियों द्वारा प्राप्त है. ये चिकित्सा प्रणाली वो है, जिसका व्याख्यान करना सम्भव नहीं। आयुर्वेद का इतिहास कई हजार साल पुराना है, और जब वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन किया तो वो भी चकित हो गए और इसे विदेश के वैज्ञानिकों ने भी सबसे उत्तम उपचार का तरीका माना है.

आयुर्वेद शब्द की उत्त्पति दो शब्दों आयुष्+वेद से मिलकर हुई, जिसका अर्थ होता है, “जीवन विज्ञान” जिसे अंग्रेजी में “Science of Life”‘ कहा जाता है. आयुर्वेद (Ayurveda) केवल लोगों के रोगों के उपचार तक सिमित न होते हुए जीवन के मूल्यों, स्वास्थ्य एंव जीवन जीने का सम्पूर्ण ज्ञान भी देता है.

होम्योपैथी क्या है | What is Homeopathy in Hindi !!

होम्योपैथी क्या है | What is Homeopathy in Hindi !!

होम्योपैथी भी एक चिकित्सा पद्धति होती है, जिसका कार्य रोगों को दूर करने का है. होम्‍योपैथी चिकित्‍सा विज्ञान का निर्माण डॉ॰ क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हानेमान द्वारा किया गया था. ये एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जो चिकित्सा के ‘समरूपता के सिंद्धात’ से जुडी है या यूँ कहें तो ये इसी पर ही आधारित है, जिसके अनुसार इसमें आने वाली औषधियाँ उन रोगों से मिलते जुलते रोग को दूर कर सकती हैं, जिन्हें वे उत्पन्न कर सकती हैं।

होमियोपैथी औषधियों के विषय में ज्ञान और इसके अनुप्रयोग पर आधारित चिकित्सा पद्धति है। आज के समय में होमियोपैथी भी अन्य चिकित्सा पद्धति की तरह तेजी से बढ़ रही है। खास बात यह है की इस पद्धति में रोगी पर लगातार नजर रखते हुए रोग से उत्पन्न शारीरिक और मानसिक लक्षणों के आधार पर ही इसके द्वारा उपचार किया जाता है अर्थात इस पद्धति में बीमारी के आधार पर नही बल्कि रोगी के तन मन के हालात को देखते हुए उपचार किया जाता है.

आयुर्वेद क्या है | What is Ayurveda in Hindi !!

Difference between Ayurveda and Homeopathy in Hindi | आयुर्वेद और होम्योपैथी में क्या अंतर है !!

आयुर्वेद भारत में वैदिक काल के दौरान मध्य-दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व के दौरान विकसित चिकित्सा पद्धति है जबकि होम्योपैथी उन्नीसवीं सदी के मोड़ पर जर्मनी में डॉ॰ क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हानेमान द्वारा विकसित की गयी चिकित्सा पद्धति है।

आयुर्वेद दो शब्दों से मिलकर बना है पहला “अयुर” जिसका का अर्थ है “जीवन” और दूसरा “वेद” जिसका का अर्थ है “ज्ञान” अर्थात आयुर्वेद का अर्थ है “जीवन का ज्ञान।” वहीं दूसरी तरफ होम्योपैथी भी दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमे पहला शब्द “होमो” जिसका अर्थ “समान” और दूसरा “पैथी” जिसका अर्थ “विज्ञान।” है अर्थात समान विज्ञान.

आयुर्वेद रोग की रोकथाम करता है जबकि होम्योपैथी रोग का इलाज करता है.

आयुर्वेद में दवा के उत्पादन के लिए वनस्पति दवाओं, जड़ी बूटियों, सल्फर, आर्सेनिक, तांबा, सीसा, सोना और पशु उत्पादों जैसे दूध, हड्डियों और पित्त पथरी का उपयोग किया जाता है जबकि होम्योपैथी की दवाओं का उत्पादन में अल्कोहल या आसुत जल में पदार्थ को पतला करके तैयार किए गए विभिन्न पौधों, जानवरों, सिंथेटिक सामग्री और खनिज पदार्थों का प्रयोग किया जाता है.

हम पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply