You are currently viewing (Award, Reward & Prize) अवार्ड, रिवॉर्ड और प्राइज में क्या अंतर है !!

(Award, Reward & Prize) अवार्ड, रिवॉर्ड और प्राइज में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Award, Reward and Prize” के विषय में बताने जा रहे हैं. ये तीनो अलग अलग अवसर के लिए बनाये गए पुरस्कार हैं, जिन्हे देने या प्राप्त करने का अवसर अलग अलग होता है. आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिये बताने जा रहे हैं कि “Award, Reward और Prize क्या है और इनमें क्या अंतर होता है?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

पुरस्कार क्या है | What is Award in Hindi !!

पुरस्कार क्या है | What is Award in Hindi !!

Award एक प्रकार की मान्यता होती है, जो कुछ महान कार्य करने या कुछ हासिल करने के लिए किसी व्यक्ति या संगठन को दिया जाता है. ये आमतौर पर उपहार, पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रशंसा, नकद, प्रमाण पत्र, आदि के रूप में हो सकते हैं. मुख्य रूप से एक पुरस्कार को तब किसी व्यक्ति को प्रदान किया जाता है, जब उस व्यक्ति ने किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपना अपार योगदान दिया हो. Award उन व्यक्तियों को भी दिया जाता है, जो किसी प्रकार का रिकॉर्ड तोड़ते हैं.

कुछ जाने माने अवार्ड:

  • People’s Choice Award (Entertainment)
  • E-Commerce Award (Business)
  • Miss Universe Award (Beauty)
  • Oscar Award (Film)

इनाम क्या है | What is Reward in Hindi !!

इनाम क्या है | What is Reward in Hindi !!

इनाम किसी व्यक्ति को तब मिलता है, जब वो कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, तो उस केस में जो उस व्यक्ति को लाभ (मौद्रिक या कुछ और) दिया जाता है, वो इनाम या reward कहलाता है। यह एक व्यक्ति द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए उचित प्रतिफल है।

एक इनाम एक प्रकार की कृतज्ञता होती है, जो व्यक्ति को उसके अच्छे काम, विश्वासयोग्यता, जरूरत पड़ने पर कुछ मदद करने के लिए दिया जाता है. हम ऐसे भी कह सकते हैं, कि किसी चीज़ को पूरा करने के लिए किसी व्यक्ति के प्रयास को स्वीकार करना, उसे प्रेरणा या प्रोत्साहन देने का एक प्रकार है। इनाम, पुरस्कार की तरह ही होता है, लेकिन ये जनता बीच में दिया जाए ये आवश्यक नहीं होता है. ये अधिकतर आर्गेनाइजेशन द्वारा अपने एम्प्लॉय को उनके अच्छे काम के लिए दिया जाता है.

प्राइज क्या है | What is  Prize in Hindi !!

प्राइज क्या है | What is  Prize in Hindi !!

ये भी एक प्रकार का पुरस्कार होता है, जो व्यक्ति को तुरंत के प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बाद इनाम के रूप में दिया जाता है. ये मुद्रा, कोई वस्तु कुछ भी हो सकती है.

Difference between Award, Reward and Prize in Hindi | अवार्ड, रिवॉर्ड और प्राइज में क्या अंतर है !!

Award कुछ महान कार्य करने या कुछ हासिल करने के लिए किसी व्यक्ति या संगठन को दिया जाता है और जब व्यक्ति कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करता है, तो उस केस में जो उस व्यक्ति को लाभ (मौद्रिक या कुछ और) दिया जाता है, वो इनाम या reward कहलाता है और Prize वो होता है जो व्यक्ति को तुरंत के प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के बाद इनाम के रूप में दिया जाता है.

Award और Prize व्यक्ति को जनता को बीच में सम्मानित करते हुए दिया जाता है, और reward जनता के बीच या अकेले में भी दिया जा सकता है.

# Award एक मान्यता होती है, Reward एक कृतज्ञता होती है और Prize प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए दिया गया इनाम होता है.

# Award अधिकतर तब मिलता है जब व्यक्ति ने किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपना अपार योगदान दिया हो या कोई रिकॉर्ड बनाया हो, Reward तब मिलता है, जब व्यक्ति ने मेहनत कर के कोई सफलता प्राप्त की हो और Prize तब मिलता है जब व्यक्ति ने कोई प्रतियोगिता जीती हो.

# अवार्ड में पदक, ट्रॉफी, छात्रवृत्ति, रिबन, प्रमाण पत्र, पुरस्कार, नकद, आदि आते हैं. रिवॉर्ड में वित्तीय या गैर-वित्तीय, आदि चीजें आती है और प्राइज में दोनों मौजूद हो सकती है.

हम पूरी उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी और आपके कुछ काम भी आयी होगी. यदि फिर भी कोई गलती आपको हमारे ब्लॉग में दिखे या आपके मन में कोई अन्य सवाल या सुझाव हो तो वो भी आप हमसे पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे उस सवाल का जबाब आपको देने और आपके सुझाव को समझने और उसे पूरा करने की. धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply