सूची
अपोलो अस्पताल | Apollo Hospitals !!
अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड ये नाम कोई आज का नया नाम नहीं है ये भारत में एक बड़े भारतीय अस्पताल के रूप में जाना जाता है. जो एक प्रकार की कड़ी है जो चेन्नई से शुरू हुयी थी 1983 में और आज के समय में पुरे भारत का हिस्सा बन चुकी है. जिसे अंतर्राष्ट्रीय हेल्थकेयर एक्रेडिशन का ख़िताब भी मिल चुका है अमेरिका के जॉइंट कमिशन अन्तराष्ट्रीय (JCI) के द्वारा. साथ ही कुछ और सफलता में भी अपना नाम कर चुका है अपोलो जैसे की 13 NABH National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers हॉस्पिटल्स में.
अपोलो अस्पताल का इतिहास | Apollo Hospitals History in Hindi !!
अपोलो अस्पताल का निर्माण 1983 में श्री ज्ञानी जय सिंह के द्वारा हुआ था जो भारत के सातवें राष्ट्रपति थे. इसका पहला निर्माण चेन्नई में हुआ और 1984 में इन्होने यहां इलाज के साथ साथ ऑपरेशन का भी काम शुरू कर दिया।
1984 ही वो साल था जब यहां किडनी ट्रांसप्लांट का काम शुरू किया और इसे एक और ऊंचाई से अवगत कराया गया.
1986 में डॉ. प्रताप रेड्डी के नेतृत्व यहां पूरा कार्य चलाया गया और यही वो व्यक्ति थे जिन्होंने हेल्थ इन्शुरन्स के ऊपर जोर दिया जिससे मरीज और अस्पताल दोनों को अपने अपने स्थान में बिना की बाधा के इलाज करने और कराने में आसानी हुई. जिसमे इन्होने यूनाइटेड इंडिया इन्शुरन्स कम्पनी लिमिटेड से हाथ मिलाया और मेडिकल इन्शुरन्स स्कीम को लोगो तक पहुंचाया.
मात्र 5 वर्षो में इन्होने अपने अस्पताल को कई बुलंदियों पे बिना किसी अवरोध के पहुंचाया और 1988 में अपने अपोलो अस्पताल का दूसरा निर्माण हैदराबाद में किया.
उसी साल अर्थात 1988 में इन्होने कोरोनरी आर्टरी स्टेंटिंग को भारत में लाने में मुख्य भूमिका निभाई और भारत के मेडिकल को नया तोहफा दिया.
साथ ही उसी साल ये पहली फार्मेसी रिटेल आउटलेट को लेके आये इनका पहला स्थान अपोलो अस्पताल चेन्नई था.
अगले वर्ष अर्थात 1989 में IVF यूनिट ने एक बार फिर खुद को साबित किया और बच्चे के जन्म पे गिफ्ट नाम की प्रोसेस का निर्माण किया. जो एक भारत में इतिहास बना क्यूंकि इससे पहले इस सुविधा का लाभ और किसी अस्पताल ने नहीं दिया.
1990 में इन्होने क्रांतिकारी ऑर्थोपेडिक सर्जरी की सुविधा मोहिया कराई जिसमे शारीरिक अंगो पे काम किया जाता है.
अपोलो अस्पताल का हेड क्वाटर कहां है !!
चेन्नई, तमिल नाडु, भारत
अपोलो अस्पताल के चेयरमैन कौन है | Apollo Hospital Chairman / CEO !!
प्रताप सी रेड्डी
अपोलो अस्पताल आय | Apollo Hospital Revenue !!
6,058 करोड़ INR (2016, US$940 मिलियन)
अपोलो अस्पताल सम्पर्क विवरण !!
Facebook: @TheApolloHospitals
Phone Number: 1860 500 1066
Messenger: m.me/TheApolloHospitals
Email Id: [email protected]
Website: https://www.apollohospitals.com
Google Plus: @112030454136534382692
भारत में अपोलो अस्पताल | Apollo Hospitals list in India !!
# गांधीनगर, गुजरात
# बेंगलुरू
# बिलासपुर, छत्तीसगढ़
# हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
# दिल्ली
# चेन्नई, तमिल नाडु
# काकीनाड़ा, आंध्र प्रदेश
# कोलकाता, पश्चिम बंगाल
# मदुरै
# विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश
# इंदौर, मध्य प्रदेश
# सतगुरू प्रताप सिंह अपोलो हास्पिटल, लुधियाना, पंजाब