सूची
Difference between Analog, Digital and Hybrid computers in Hindi | एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर में क्या अंतर है !!
नमस्कार दोस्तों…आज हम आपको “Analog, Digital and Hybrid computers” अर्थात “एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर” के विषय में बताने जा रहे हैं. आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से बताएंगे कि “एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड कंप्यूटर क्या क्या है और इनमे क्या क्या अंतर पाया जाता है?”. इन सभी बातों को जानने के लिए कृपया पूरा ब्लॉग अवश्य पढ़े, जिससे आपकी सारी दुविधाओं का अंत हो सके. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.
एनालॉग कंप्यूटर क्या है | What is Analog computer in Hindi !!
Analog Computer, उन computer को कहा जाता है, जिनके द्वारा भौतिक मात्राओं को मापा जाता है. ये ताप, दाब, गति, लम्बाई और चौड़ाई, आदि को मापते हैं और फिर उनके परिमाप को व्यक्त करते हैं. इस computer में भौतिक मात्राओं के मापन का कार्य तुलना कर के किया जाता है. इन Computer को विज्ञान, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आदि के क्षेत्र में प्रयोग करते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है क्यूंकि ये ही वो क्षेत्र हैं, जहां भौतिक मात्राओं का सबसे अधिक प्रयोग होता है. Analog Computer के उदाहरण: थर्मामीटर, स्पीडोमीटर, घड़ी आदि है.
डिजिटल कंप्यूटर क्या है | What is Digital computer in Hindi !!
Digital Computer उन Computer को कहा जाता है, जिनके द्वारा नंबर अर्थात अंको की गणना होती है. इन कंप्यूटर के इनपुट और आउटपुट बाइनरी कोड के रूप में होते हैं अर्थात ये कंप्यूटर केवल मशीन भाषा ही समझते हैं. इसमें आप कुछ भी इनपुट देंगे वो कम्पाइलर द्वारा मशीन लैंग्वेज में कन्वर्ट हो जायेगा और फिर आउट कंप्यूटर मशीन लैंग्वेज में भेजेगा, जिसे फिर से कन्वर्ट कर के यूजर के अनुसार आउटपुट कंप्यूटर शो करा देगा. इनका प्रयोग सामान्य रूप से सभी स्थानों में किया जाता है. जैसे: घर, ऑफिस, दुकान, रेलवे, होटल, आदि में. Digital Computer का उदाहरण: डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, डिजिटल घड़ी और कैलकुलेटर, आदि हैं.
हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है | What is Hybrid computer in Hindi !!
Hybrid Computer उन Computer को कहा जाता है, जो Analog Computer और Digital Computer दोनों की विशेषता को रखता है. अर्थात ये भौतिक मात्राओं को भी माप सकते हैं और अंको की गणना भी कर सकते हैं. उदाहरण: पेट्रोल पम्प पे लगा Hybrid computer, पेट्रोल की मात्रा को भी मापता है और उसके मूल्य की भी गणना करता है. ये दोनों कार्यों में सक्षम होता है.
हम पूरी आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखे गए ब्लॉग से कुछ जानकारी और फायदा अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई दे, या कोई सवाल या सुझाव मन में हो. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!