You are currently viewing AIIMS अस्पताल का इतिहास !!

AIIMS अस्पताल का इतिहास !!

AIIMS अस्पताल का इतिहास !!

नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम भारत के 1 मशहूर संस्थान के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे |भारत के अंदर AIIMS को हर कोई जानता है | भारत की AIIMS सबसे बड़ी संस्था है | AIIMS के निर्माण को लेकर चर्चा जवाहरलाल नेहरू जी के समय से ही चली थी | जिसके बाद धीरे-धीरे इसका आवरण बढ़ता गया और यह मशहूर होता गया | दुनिया के सबसे बड़े संस्थानों में से AIIMS अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है | क्योंकि जवाहरलाल नेहरू जी ने सबसे पहले अपने देश को वैज्ञानिक और संस्कृति से जोड़ने का सपना देखा था | वो इसे पूरा भी करना चाहते थे । स्वतंत्रता होने के बाद हमारे देश में उन्होंने इसके एक विशाल डिजाइन को रूप दिया । जवाहरलाल नेहरू जी का शुरू से ही है खाकी कुरेशिया के अंदर चिकित्सा और विज्ञान देसी अनुसंधान की गति को बरकरार रखने के लिए एक परिसर होना चाहिए। शुरुआत के अंदर एक भारतीय लोक सेवक सर जोसेफ भोर की उपस्थिति निगरानी में सन 1946 के दौर में स्वास्थ्य सर्वेक्षण और विकास समिति ने मिलकर एक राष्ट्रीय चिकित्सा संस्थान की केंद्र की स्थापना की हालांकि इसकी पहले से ही सिफारिश चल रही थी । जो कि राष्ट्र में बढ़ती हुई स्वास्थ्य देखभाल और गंभीरता की अनिवार्यता की जरूरत को पूरा कर सके।

AIIMS अस्पताल स्थापना !!

 भारत में AIIMS के नाम से प्रसिद्ध अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था की नींव वर्ष 1952 में रखी गई थी| शुरुआत के अंदर सन 1956 के अंदर मैं तो संस्थान के रूप में शुरू की गई तथा AIIMS की स्थापना कोलंबो केक प्लान के तहत न्यू जीलैंड सरकार से मिली अनुमति के आधार पर की गई थी | यह हमारे देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है तथा मेडिकल हॉस्पिटल भी है। यहां पर इंटरेस्ट एग्जाम देने के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार भाग लेते हैं । लाखों में से बहुत कम लोगों का ही सिलेक्शन हो पाता है क्योंकि एक सर्वे के अनुसार पता लगाया गया है कि 2016 की लिस्ट बेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर के अंदर सबसे पहला नाम AIIMS का है ।

एम्स की सुविधाओं की बात करें तो यहां पर 4 सुपर स्पेशलिस्ट केंद्रों के साथ साथ 25 से भी ज्यादा क्लीनिकल विभाग हैं और वह व्यापारिक रूप से और पहले और पैराक्लिनिकल डिपार्टमेंट के साथ मिलकर सभी परिस्थितियों का एक साथ सामना करते हैं। इनकी भारत में बहुत ज्यादा शाखाएं हैं।

1 AIIMS दिल्ली

2 AIIMS भोपाल

3 AIIMS भुवनेश्वर

4 AIIMS जोधपुर

5 AIIMS पटना

6 AIIMS रायपुर

7 AIIMS ऋषिकेशएम्स

AIIMS अस्पताल उद्देश्य

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था का मुख्य तौर पर उद्देश्य भारत की स्वास्थ्य के प्रति होने वाली प्रतिक्रियाएं और उनकी आधारशिला को मजबूत रखना है। यहां पर AIIMS की सभी शाखाओं की बात करें तो स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा के लिए विशेष अध्ययन और विशेष पैटर्न के आधार पर तथा विकास के आधार पर मार्गदर्शन किया जाता है| साथ में चिकित्सा के क्षेत्र में अध्ययन के 1 नए पैटर्न का विकास करना और सभी चिकित्सा महाविद्यालय और भारत के अन्य संबंधित संस्थानों को चिकित्सा शिक्षा के प्रति अवगत करवाना है |

AIIMS अस्पताल : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेष कार्य !!

# यहां पर चिकित्सा और संबंधित भौतिक जीव विज्ञान में सनातन संस्था स्नातकोत्तर अध्यापन की व्यवस्था है

# इस संस्थान में नर्सिंग और दंत चिकित्सा शिक्षा भी उपलब्ध है | तथा विशेष तरह के कोर्स उपलब्ध है |

# भारत देश के अंदर चिकित्सा अध्यापकों को तैयार करने के लिए हरदम अग्रणी रहता है|

#  यहां पर चिकित्सा संबंधित सेवा में अनुसंधान की विशेष सुविधा है।

# यहां पर समुदाईक आधारित अध्यापन और अनुसंधान की बेहतरीन व्यवस्था है|

AIIMS अस्पताल  शिक्षा के क्षेत्र में !!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल के अलावा अध्यापन के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं| इस संस्थान का शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है । संस्था के अंदर अनुसंधान और मरीजों की देखभाल यहां पर विशेष अध्यापन की भी सुविधा है। एम्स हर साल स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही शिक्षण के लिए उच्च स्तर की चिकित्सा तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का अध्ययन करवाता है। महाविद्यालयों की की तरह उच्च शिक्षा के डिग्री देता है | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान उनके क्षेत्र की बात करें तो यह कुल 42 विषयों के अध्यापन और अनुसंधान का आयोजन करते हैं। | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विभिन्न शाखा में से एक इनका खुद का अपना एक नर्सिंग महाविद्यालय भी चल रहा है जिसमें यह बी. एससी तथा नर्सिंग के प्रशिक्षण के साथ साथ जॉब के लिए एक विशेष प्रकार का प्रमाण पत्र एवं डिग्री भी देते हैं।

AIIMS अस्पताल  पहुंचने का पता !!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान

अंसारी नगर, नई दिल्ली – 110029

+91-11-26588500 / 26588700

फैक्स: +91-11-26588663 / 26588641

दोस्तों हमारे द्वारा दी गई सूचना से आप संतुष्ट हो गए होंगे | अगर इसके अलावा आपको हमारे से कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारी गलतियों के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ताकि हम आगे आने वाले आलेख और इस आलेख के अंदर अपनी गलतियों में सुधार कर सके और आपको एक बेहतरीन जानकारी से अवगत करवा सके |

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply