7+ इस्तीफा त्यागपत्र – Resignation Letters & Applications samples in Hindi !!

Sample 1  (नौकरी से बिना कारण बताएं इस्तीफा देना) !!

सेवा में,

…….(विभाग मैनेजर)

…….(कंपनी का नाम)

……..(शहर का नाम)

…… (दिनांक)

विषय: नौकरी से इस्तीफ़ा देने हेतु।

श्रीमान,

मैं आपकी कंपनी में….. पद पर कार्यरत हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं दिनांक….. से अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं कंपनी की नीति के अनुसार एक महीने की नोटिस अवधि की सूचना दे रहा हूं।

अतः आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार कर आगे की कार्यवाही करें। पिछले तीन वर्षों के आपके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं आपको कंपनी की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद

 

……..नाम

…….आपका पद

…….कंपनी का नाम

…….शहर का नाम

Sample 2  (बेहतर नौकरी के लिये इस्तीफ़ा) !!

सेवा में,

श्रीमान….. (विभाग मैनेजर का नाम)

………..(कंपनी का नाम)

………..( शहर का नाम)

……….. (दिनांक)

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने के लिए।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी में R&D (रीसर्च एंड डेवलपमेंट) विभाग में पिछले चार साल से कार्यरत हूं। मैंने कुछ समय पहले अमेरिका की एक कंपनी में इस पद के लिए आवेदन किया था। मुझे वह नौकरी मिल गई है और अमेरिका का तीन साल का वीजा भी मिल गया है। इसलिए अब मुझे तीन साल के लिए अमेरिका जाना है।

इसलिए मुझे आपकी कंपनी से मेरे पद का त्याग करना होगा। आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। आपकी कंपनी से सीखे अनुभव हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं ईश्वर से कामना करता हूँ कि आपकी कंपनी ऊंचाइयों तक पहुंचे।

धन्यवाद

….. (आपका नाम)

…..  (आपका पद)                                                                                                            ……(आपके हस्ताक्षर)

Sample 3 (अपनी खराब तबीयत के कारण इस्तीफा) !!

सेवा में,

……(विभाग मैनेजर)

…….(कंपनी का नाम)

……..(शहर का नाम)

…… (दिनांक)

विषय: त्याग-पत्र

श्रीमान,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …….  है। मैं पिछले 2 वर्षों से आपकी कंपनी में……. पद पर कार्यरत हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं लिवर संबंधी समस्या से पीड़ित हूं और अपनी खराब तबीयत के कारण कार्य पर ध्यान नहीं दे पा रहा हूं। मुझे अपना इलाज कराने के लिए 6 महीने का समय चाहिए। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा त्याग-पत्र स्वीकार करें और आगे की कार्यवाही में मेरा सहयोग करें। आपकी कंपनी में मेरा कार्यकाल शानदार रहा है। मैंने कंपनी में व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों रूप से विकास किया है। मैं आपको कंपनी की निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद

….. (आपका नाम)

….. (आपका पद)                                                                                                           ……(आपके हस्ताक्षर)

Sample 4 (शिक्षक पद से त्याग-पत्र) !!

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक जी

…….स्कूल का नाम

……. शहर का नाम

विषय:  शिक्षक पद से इस्तीफा देने हेतु।

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम……..(अपना नाम लिखें)है।  मैं आपके विद्यालय में कक्षा नौंवी से बारहवीं तक गणित विषय का शिक्षक हूं। मैं पिछले चार साल से आपके विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। अब मेरी सरकारी विभाग में नियुक्ति हो गई है। इसलिए अब मैं आपके विद्यालय में और अधिक सेवाएं नहीं दे पाऊंगा।

इन चार सालों में मैंने आपसे और आपके विद्यालय से बहुत कुछ सीखा है। आपके निरंतर सहयोग के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।

आपसे निवेदन है कि मुझे विद्यालय के शिक्षक पद से मुक्त करने की कृपा करें। आप और आपका विद्यालय बहुत तरक्की करें ऐसी कामना करता हूं।

धन्यवाद

आपका विश्वसनीय

…….. (अपना नाम)

……..  (शिक्षक)

.……..(स्कूल का नाम)

..……. (दिनांक)

.……..(हस्ताक्षर)

Sample 5 (शहर छोड़कर जाने के लिए इस्तीफा) !!

सेवा में,

………..(विभाग मैनेजर)

………..(कंपनी का नाम)

………..(शाखा और शहर का नाम)

विषय: नौकरी से इस्तीफा देने के लिए !!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं………(अपना नाम लिखें) आपकी कंपनी में ……..(अपना पद) पर नियुक्त हूं। मेरे माता-पिता हमारे पैतृक गांव में रहते हैं। कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति में उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं उनकी सेवा करने के लिए अपने गांव जाना चाहता हूं। अब मैं वहीं रह कर उनकी सेवा करूंगा और अपने पिताजी के कारोबार में उनका हाथ बटाऊंगा। इसलिए कृप्या करके मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।

मैंने आपकी कंपनी से बहुत कुछ सीखा है। यही अनुभव आगे कारोबार में मुझे काम आएंगे। आपकी कंपनी कामयाबी की ऊंचाइयों तक पहुंचे। उम्मीद करता हूं आप मेरी समस्या को समझेंगे और मेरा इस्तीफा स्वीकार करेंगे।

धन्यवाद

……..(आपका नाम)                                                                                                                                                                                   …….. (आपका पद)

……..(आपके हस्ताक्षर)

Sample 6 (अनौपचारिक त्याग-पत्र जैसे इंटर्न्स का) !!

…… (कंपनी का नाम)

महोदय,

कृपया आप की कंपनी में इंटर्न के पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें। मैं दिनांक …… से आगे कार्य नहीं कर पाऊंगा।

मैं ट्रेनिंग के दौरान आपकी कंपनी द्वारा दिए गए विकास और तरक्की के अवसर के लिए आपका धन्यवाद करता हूं।

……..(आपका नाम)

……..(आपके हस्ताक्षर)

Sample 7 (खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद का त्याग-पत्र) !!

सेवा में,

श्रीमान वरिष्ठ विभागीय अधिकारी

खाद्य निगम विभाग

…… (शहर का नाम)

…….(दिनांक)

विषय – खाद्य सुरक्षा अधिकारी पद का त्याग-पत्र !!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं………(अपना नाम लिखें) आपके विभाग में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हूं। मैंने 1 जनवरी 2018 से कार्यभार शुरू किया था।

अपने इस कार्यकाल में मैंने अपने सभी विभागीय कार्यों का निर्वाहन निष्ठा पूर्वक किया है। मैंने अपने कार्य से कभी भी समझौता नहीं किया है। मैं खाद्य पदार्थों में मिलावट बिल्कुल सहन नहीं कर सकता।

क्योंकि अब त्योहारों का सीजन आ रहा है और हर जगह बहुत मिलावट की जा रही है। जब सैंपल पकड़े जाते है तब हर जगह रिश्वत देने का प्रयास किया जाता है और समझौता करने को कहा जाता है और यह मेरे उसूलों के खिलाफ है। बात ना मानने पर मेरे साथ-साथ मेरे परिवार को भी परेशान करने की धमकी दी जाती है। इसलिए मैं किसी दबाव में कार्य नहीं करना चाहता और ना ही मैं अपने परिवार को परेशान करना चाहता हूं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार करके मुझे इस परेशानी से मुक्त कीजिए।

आशा करता हूं कि मेरी जगह पर आगे आने वाले पदाधिकारी इन चुनौतियों का सामना अच्छे से कर पाए। मुझे इस विभाग में कार्य करने का अवसर मिला और लोगों की सेवा और सुरक्षा करने का मौका मिला इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मैं इस विभाग में कार्य कर रहे सभी पदाधिकारियों से सुखद भविष्य की मंगल कामना करता हूं।

धन्यवाद

आपका विश्वासपात्र

……. (अपना नाम)

…….(अपने हस्ताक्षर)

 

 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!