जैसा की आज बात हो रही है स नाम के लोगों की तो आपको बता दें कि ये काफी रोमांचक लोग होते हैं. जो अपनी कूट नीतियों से किसी को भी अपनी और आसानी से आकर्षित कर लेते हैं और अपनी बातों में ऐसा घोलते हैं कि निकलना किसी के लिए भी आसान न होता. ऐसे लोग बुद्धि के भी बहुत धनी होते हैं और अपने मेहनत के बल पे दौलत और शौहरत कुछ भी पा सकते हैं.
जब बात आज स नाम के लोगों की हो ही रही है तो हम कुछ उदाहरण भी ले लेते हैं जो कि जीता जगता उदाहरण हैं हमारे जीवन का. जैसा की सभी जानते हैं कि हिंदी फिल्म दुनिया के कुछ ऐसे सितारे जो पूरी दुनिया में अपना नाम दिन प्रति दिन कर रहे हैं उनमें से कुछ ऐसे भी हैं जिनका नाम स से शुरू होता है.
# शाहरुख़ खान :
जिनमें पहला नाम हमारे चहिते रोमांस की दुनिया के बेताज बादशं शाहरुख़ खान हैं. जिन्होंने एक छोटे से सपने से अपने करियर की शुरुआत की थी और कई ठोकरों के बाद अपने मुकाम को पा ही लिया जिसमे इनके द्वारा दिया गया श्रेय इनकी खुद की मेहनत व इनकी पत्नी द्वारा दिया गया प्रोत्साहन है. जिसने इन्हें आज पूरी दुनिया में किंग खान के नाम से मशहूर कर दिया. ऐसे लोग बहुत मेहनती और कभी हार न मानने वाले होते हैं.
# सुषमा स्वराज:
सुषमा स्वराज, जैसा की आज के समय में केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व सुषमा जी को उनके कूटनीतिओं के कारण जानता है. इन्होने अपने सटीक सोच बूझ के साथ कारभार संभालते हुए कुछ ऐसे कारनामे किये हैं जिनपे पुरे भारत को इनपे गर्व है. इस समय इन्हे हम हमारे विदेश मंत्री के रूप में जानते हैं. जिन्होंने अपने पद का पूरा कार्य भर बड़ी चतुराई के साथ स्मभाला. ऐसे लोग अपनी बातों को दूसरे के सामने बड़ी पकड़ के साथ रखने में सक्षम होते हैं. और अपना लोहा मनवा के ही दम लेते हैं.
# सलमान खान:
जब बात स नाम के लोगों की हो तो इस महान हस्ती का नाम तो आना बनता ही है. जिसने अपनी कलाकारी से पूरी बॉलीवुड में अपना लोहा मनवा दिया और आज के समय में महान नायकों में से एक नाम सलमान खान का भी है. ऐसे लोग दिल के बड़े व मेहनती होते हैं और कभी कभी गुस्सा भी इनकी स्वभाव का एक हिस्सा होता है.
# सुनिधि चौहान:
जब बात हुनर की आती है तो उसमे भी स नाम के लोगों का कोई तोड़ नहीं है. जैसा की हर कोई जानता है कि सुनिधि चौहान एक बहुत बड़ी जानी मानी हस्ती हैं जो संगीत जगत में अपना नाम बना चुकी है. ऐसे लोग देखने और बोलने के कारण लोगों में एक अपनी अच्छी छाप छोड़ देते हैं. और ऐसे लोगों के हुनर का कोई तोड़ नहीं होता.
# सोनाक्षी सिन्हा:
स से शुरू होने वाले नामों में एक और उदाहर हमारे जहन में आ रहा है जिसका नाम है सोनाक्षी सिन्हा, जिन्होंने अपने अभिनय से पुरे हिंदुस्तान को अपना दीवाना बना लिया है और अपनी ख़ूबसूरती व पर्सनालिटी को लेके हमेशा लोगों के बीच चर्चा का विषय रहीं है. ऐसे लोग दिल के साफ होते हैं और हसमुख स्वभाव के होते है.
# श्रेया घोषाल:
जब मधुर स्वर की बात आती है तो एक नाम जो दिल से सबसे पहले बाहर आता है वो है श्रेया घोषाल का. ये एक जानी मानी गाइका हैं, जिन्होंने अपने गायकी से पुरे भारत में अपनी एक अलग पहचान बना ली. ऐसे लोग मीठी बानी के होते हैं और रूप रेखा इनकी देखने योग्य होती है. इनको लोगों का दिल जीतना बहुत अच्छे से आता है.
# सोनम कपूर:
जहां सभी गुणों की बात हो रही हो तो ये बताना भी हमारा फर्ज़ बनता है कि फैशन जगत की एक अच्छी पहचान होना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस गुण की बात की जाये तो हम सोनम कपूर को कैसे भूल सकते हैं. इन्हें फैशन दिवा के रूप में जाना जाता है. ऐसे लोग अपनी ड्रेसिंग सेंस से और अपने मासूम हसी से सबको अपना दीवाना बना लेते हैं.
# सोनू निगम:
स नाम के एक और धनि व्यक्ति का परिचय कराये बिना अगर हम अपनी बात खत्म कर दें तो ये स नाम के लोगों के साथ न इंसाफी की तरह ही होगा. जी हाँ वो कोई और नहीं हमारे चहिते सोनू निगम ही हैं. जिनकी दुनिया न केवल उनकी गायकी व उनके लुक की भी बहुत बड़ी फैन है. इनके गानों ने पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है और इनके सारे गाने एवरग्रीन होते हैं. ये भी कहना गलत नहीं होगा की ये आज के ज़माने के रफ़ि अहमद जी हैं. ऐसे लोग शांत स्वाभाव के होते हैं और अपनी बात बड़ी सरलता से सामने वाले के सामने रखते हैं और ये इनका ब्रह्म सस्त्र तरीका होता है जो कोई भी भेदने में सक्षम नहीं होता है.
ये तो थे कुछ ऐसे लोग जिनके द्वारा हमने आपको बताया कि स नाम के लोग कैसे होते हैं और उनके गुणों में क्या क्या पाया जाता है लेकिन ये तो बस कुछ उदाहरण हैं जो हम आपको कुछ शब्दों में समझाने की कोशिश कर रहे हैं इनके अलावा कुछ और भी गुण छिपे होते हैं स नाम के लोगो में जो की हम आपको अपने आगये के पोस्ट में आपको बताना चाहेंगे. धन्यवाद!!!!