हेलो दोस्तों….क्या आप जानते हैं की स्वर और व्यंजन में क्या अंतर होता है? आप भी सोचने पे मजबूर हो गए न कि आखिर ये दोनों तो एक ही होते हैं इनमे क्या अंतर हो सकता है. लेकिन सर इसमें काफी अंतर होता है और जब हमने इनके अंतर न समझते हुए लोगों इन्हे एक ही बताते सुना तो हमने सोचा की क्यों न हम इन दोनों के अन्तरों को लोगों आगे प्रस्तुत करें. क्यूंकि स्वर और व्यंजन दोनों जुड़े तो एक ही तार से हैं लेकिन ये हैं बहुत अलग अलग. तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस आलेख में यही बताने जा रहे हैं कि आखिर स्वर और व्यंजन क्या होते हैं और इनमे क्या क्या अंतर हैं.
सूची
स्वर क्या है | What is vowels in Hindi !!
स्वर उन्हें कहते हैं जिनमे वर्णों का उच्चारण स्वतंत्रा के साथ हो और व्यंजन के उच्चारण में सहायक की भूमिका निभाएं वही स्वर कहलाते हैं. स्वर के उच्चारण के समय वायु किसी भी वाधा के बिना मुँह से बाहर निकलती है और जीभ उच्चारण के समय कहीं भी स्पर्श नहीं करती है.
स्वर को अंगेजी में vowels कहते हैं जो की केवल 5 माने गए हैं. जैसे की:
a, e, i, o, u
स्वर संख्या में मात्र ग्यारह होते हैं जैसे की:
अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।
उच्चारण करते समय स्वर को तीन भाग में बाटा गया है:
1.ह्रस्व स्वर ।
2.दीर्घ स्वर।
3.प्लुत स्वर।
ह्रस्व स्वर क्या है !!
जिन स्वर के उच्चारण में कम समय लगता है वो ह्रस्व स्वर होते हैं. ये मात्र 4 ही होते हैं: अ, इ, उ, ऋ. इन्हे कोई कोई मूल स्वर भी कहते हैं.
दीर्घ स्वर क्या है !!
जिन स्वर के उच्चारण में अधिक समय लगता है उन्हें दीर्घ स्वर कहा जाता है ये 7 होते हैं जैसे की: आ, ई, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ.
प्लुत स्वर क्या है !!
जिन स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर के उच्चारण से भी अधिक समय लगता है वे प्लुत स्वर होते हैं. ज्यादातर इनका उपयोग दूर से बुलाने में होता है.
व्यंजन क्या है | What is consonants in Hindi !!
जब वर्णों के उच्चारण के लिए स्वर की आवश्यकता होती है उन्हें व्यंजन कहते हैं. सीधा सीधा कहें तो स्वरों के बिना व्यजंन का उच्चारण नहीं किया जा सकता है. व्यंजन को अंग्रेजी में consonants कहते हैं. जो की संख्या में 21 होते हैं. Vowels को छोड़ के सभी अक्षर consonants कहलाते हैं.
ये संख्या में 33 होते हैं.
व्यंजन के भी तीन भाग हैं:
1.स्पर्श व्यंजन
2.अन्तःस्थ व्यंजन
3.ऊष्म व्यंजन
स्पर्श व्यंजन क्या है !!
इनमे पांच वर्ग होते हैं और हर वर्ग में पांच ही व्यंजन भी है जिसमे हर वर्ग का नाम पहले वर्ग के हिसाब से रखा गया है जैसे की :
- कवर्ग- क् ख् ग् घ् ङ्
- चवर्ग- च् छ् ज् झ् ञ्
- टवर्ग- ट् ठ् ड् ढ् ण् (ड़् ढ़्)
- तवर्ग- त् थ् द् ध् न्
- पवर्ग- प् फ् ब् भ् म्
अन्तःस्थ व्यंजन क्या है !!
इसके अंतर्गत केवल चार ही आते हैं जैसे की: य् र् ल् व्
ऊष्म व्यंजन क्या है !!
इसके अंतर्गत भी केवल चार ही आते हैं जैसे की: श् ष् स् ह्
स्वर और व्यंजन में अंतर क्या है | Difference between vowels and consonants in Hindi !!
# स्वर केवल 11 हैं और व्यंजन 33 होते हैं.
# स्वर के बिना व्यंजन नहीं बन सकता है.
# स्वर के उच्चारण के समय मुँह से वायु बिना किसी अवरोध के बाहर निकलती है जबकि व्यंजन में वायु जब मुँह से निकलती है तो उसमे कुछ अवरोध उतपन्न हो जाते हैं.
# स्वर के उच्चारण में जीभ कहीं स्पर्श नहीं होती है जबकि व्यंजन के उच्चारण में जीभ स्पर्श होती है.
# स्वर को अंग्रेजी में वॉवेल कहते हैं और व्यंजन को अंग्रेजी में कॉन्सोनेंट कहते हैं.
# स्वर के बिना व्यंजन का कोई महत्व नहीं होता।
# स्वर को हम मात्राओं की तरह उपयोग करते हैं जबकि व्यंजन को हम अक्षर की तरह.
# स्वर उच्चारण में स्वत्रंत होते हैं जबकि व्यंजन उच्चारण में एक दूसरे से जुड़े होते हैं.
# स्वर के उदाहरण: अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ।
व्यंजन के उदाहरण: क् ख् ग् घ् ङ् च् छ् ज् झ् ञ्ट् ठ् ड् ढ् ण् (ड़् ढ़्) त् थ् द् ध् न् प् फ् ब् भ् म् य् र् ल् व् श् ष् स् ह् हैं.
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी और आपके कितना काम आयी हमे बताना न भूले और यदि आपके मन में कोई प्रश्न, कोई सुझाव या कोई शिकायत हो तो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उसे सुलझाने की कोशिश करेंगे।