You are currently viewing टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय !!

टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय !!

टाइगर श्रॉफ कौन है !!

टाइगर श्रॉफ एक भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने कई हिंदी फिल्मो में जम के काम किया है. इनकी एक और पहचान है वो है की ये जैकी श्रॉफ (अभिनेता) के और आयेशा दत्त (निर्माता) के बेटे हैं. इन्होने बॉलीवुड में कदम फिल्म हीरोपंती (2014) से रखा. जहां ये मुख्य भूमिका में थे जिसके लिए फिल्म फैयर अवार्ड में इन्हे बेस्ट मेल डेब्यू के नॉमिनेशन में भी रखा गया था. इनकी ये फिल्म एक हद तक ही चली उसके बाद इनकी दूसरी फिल्म बाघी आयी जिसने बॉलीवुड में राज किया और उसकी कमाई लगभग 1.3 बिलियन रुपए हुई थी. उसके बाद जब बाघी 2 आई जिसने लगभग 2.6 बिलियन रुपए की कमाई की और साथ ही ब्लॉकबस्टर फिल्म भी साबित हुई.

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ की जीवनी | Tiger Shroff Biography in Hindi !!

असली नाम: जय हेमंत श्रॉफ

उपनाम: टाइगर श्रॉफ

व्यवसाय: अभिनेता, डांसर, मार्सिअल आर्टिस्ट

जन्मदिन: 2 मार्च 1990

जन्मस्थान: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

उम्र: 2 मार्च 1990 से अभी तक

राशि नाम: मीन

धर्म: हिन्दू

राष्ट्रीयता: भारतीय

पहली फिल्म: हीरोपंती (2014)

घर: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

शौक: डांस करना, मार्सिअल आर्ट्स करना, जिम जाना

टाइगर श्रॉफ की जाति क्या है | Tiger Shroff Caste !!

बनिया

टाइगर श्रॉफ की भौतिक अवस्था !!

लम्बाई: 5’9”

बजन: 71 Kg

शरीर माप: छाती-44′, कमर-30”, बाइसेप्स-16”

बालों का रंग: कला

आँखों का रंग: हल्का भूरा

टाइगर श्रॉफ की शिक्षा | Tiger Shroff Education!!

स्कूल: Besant Montessori School, Juhu, Mumbai, American School of Bombay, Mumbai

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश

शैक्षिक योग्यता: कॉलेज ड्राप आउट

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ का परिवार !!

पिता: जैकी श्रॉफ

माता: आयेशा दत्त

बहन: कृष्णा श्रॉफ

भाई: कोई नहीं

वैवाहिक स्थिति: कुंवारा

पत्नी: कोई नहीं

गर्लफ्रेंड: दिशा पटानी

शादी की तारीख: कोई नहीं

टाइगर श्रॉफ की पसंदीदा चीजें | Tiger Shroff’s Favorite Things !!

भोजन: पिज़्ज़ा, पास्ता, सलाद, मांसाहारी व्यंजन

अभिनेता: ब्रूस ली, आमिर खान, ऋतिक रोशन

फिल्म: एंटर द ड्रैगन (1973)

खेल: फुटबॉल

रंग: काला, सफ़ेद

टाइगर श्रॉफ की कार | Tiger Shroff’s Car !!

SS Jaguar 100, Chevrolet Cruze

टाइगर श्रॉफ की कुल संपत्ति | Tiger Shroff Net Worth !!

₹50 crore

टाइगर श्रॉफ की आय | Tiger Shroff Salary !!

₹5 crore/film

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ के हस्ताक्षर | Tiger Shroff Signature !!

टाइगर श्रॉफ के हस्ताक्षर

टाइगर श्रॉफ पुरस्कार, सफलताएं | Tiger Shroff Awards and Achievements !!

2014: Superstar of Tomorrow – Male at Stardust Awards,

2014: Most Entertaining Actor – Male at BIG Star Entertainment Awards,

2014: Best Male Debut at Star Guild Awards for Heropanti

2015: Star Debut of the Year – Male at IIFA Awards,

2015 : Most Promising Newcomer – Male at Life Ok Screen Awards for Heropanti

टाइगर श्रॉफ का इतिहास | Tiger Shroff History in Hindi !!

इनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में एक बॉलीवुड के महारथी (जैकी श्रॉफ) के घर में हुआ. इनके पिता जैकी श्रॉफ और माता आयेशा दत्त थी. इनके पिता बॉलीवुड के काफी बड़े अभिनेता और माता फिल्म जगत की निर्माता हैं. इनकी एक छोटी बहन भी है कृष्णा श्रॉफ. इनके पिता एक गुजराती उइघुर वंश से हैं और इनकी मातृभाषा एक बंगाली बेल्जियम वंश की हैं. इन्हे छोटे से ही शिवरात्रि का व्रत करना अच्छा लगता है और ये भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं.

इनकी प्रारम्भिक शिक्षा अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे से हुई. उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गए लेकिन इन्हे पढ़ाई से अधिक रूचि डांस, मार्सिअल आर्ट और एक्टिंग में थी इसलिए इन्होने अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज को छोड़ दिया. इन्होने फिल्म धूम ३ में आमिर खान की बॉडी बनाने में काफी मदद की थी. इन्हे ताइक्वोंडो में मानद पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट से भी नवाजा जा चुका है. इन्हे छोटे से ही डांस का बहुत शौक था इस लिए इन्हे डांस में महारत हासिल है.

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ के रोचक तथ्य | Tiger Shroff Facts in Hindi !!

# ये अपना आइडल माइकल जैक्सन और ब्रूस ली को मानते हैं.

# इन्हे मांसाहारी भोजन अधिक प्रिय है.

# इन्हे लोग इनके पिता के कारण भी जानते हैं.

# इनकी पहली फिल्म हीरोपंती थी जो २०१४ में आई.

# ये शराब और सिगरेट बिलकुल नहीं पीते.

# ये कई सारी जातीयता से जुड़े हैं जैसे की बंगाली, गुजराती, तुर्की और बेल्जियम।

# इन्होने चार साल की उम्र से ही मार्सिअल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था.

# इन्हे स्पोर्ट्स में अधिक रूचि थी शुरूआती दिनों में लेकिन एक्टिंग में आने के बाद इनका लगाव एक्टिंग से अधिक हो गया.

# इनका असल नाम जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन बाद में इनके पिता ने इनका नाम टाइगर रख दिया क्यूंकि ये छोटे पे टाइगर की तरह खाना खाते थे.

# इनका और आमिर खान का रिलेशन बहुत स्ट्रांग हो गया जब इन्होने आमिर खान की मदद धूम ३ में उनकी बॉडी बनवाने में की जिसके बाद आमिर खान इनके डेब्यू में निर्माता बनने वाले थे लेकिन किसी कारन से ये संभव नहीं हो पाया.

# इन्हे एक टीवी शो फौजी के लिए चुना गया लेकिन इन्होने उसमे काम करने को मना कर दिया क्यूंकि ये केवल फिल्मो में काम करने में रूचि रखते थे.

# इन्होने अपने डेब्यू के लिए काफी मेहनत की और इन्होने ३ साल का समय खुद पे दिया.

# इन्हे ऑडियंस सबसे अधिक इनके डांस और इनके एक्शन्स के लिए पसंद करती है.

# इन्हे कम बोलना पसंद है और ये अपनी पर्सनल लाइफ लोगों से शेयर करना पसंद नहीं करते.

# टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर बचपन से ही अच्छे दोस्त हैं और एक ही स्कूल से पढ़े हैं.

# इन्होने रेमो डिसूजा की फिल्म फ्लाइंग जट्ट के लिए पंजाबी बोलना भी सीखा था.

# इनका सपना है की ये स्पिडरमैन का रोल प्ले करें.

# इन्होने फिल्म मुन्ना माइकल के लिए माइकल जैक्सन के कोरियोग्राफर से डांस सीखा और फिल्म में उसे अच्छा निभाया.

# मुन्ना माइकल में इन्होने अपने हाथ में एक टाई बाँधी थी पूरी फिल्म के दौरान जो इन्होने माइकल जैक्सन श्रद्धांजलि देने के लिए बाँधी थी.

# ये फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ के पोस्टर में दिखाई दिए है जो स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सेक़ूल है जिसमे ये मुख्य भूमिका में हैं.

# इन्हे रेसलिंग बहुत पसंद है.

# ये बंगलुरु टिगर्स के ब्रांड अम्बस्सडोर और को-फाउंडर हैं.

टाइगर श्रॉफ का संपर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Tiger_Shroff

ट्विटर : @itigershroff

फेसबुक : @TigerShroff

इंस्टाग्राम : @tigerjackieshroff

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब :  Click Here

टाइगर श्रॉफ फ़ोन नंबर :  Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

Website :  Click Here

टाइगर श्रॉफ फोटो गैलरी | Tiger Shroff  HD Images !!

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ

 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply