सूची
तरुण खन्ना कौन है !!
तरुण खन्ना एक भारतीय टीवी और फिल्म अभिनेता हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस पे आने वाले टीवी सीरियल अविनाश आईपीएस से की. बाद में ये लाइफ ओके टीवी चैनल के धार्मिक सीरियल “देवों के देव महादेव” में रावण के रोल में नजर आये और साथ ही स्टार प्लस के ऐतिहासिक सीरियल महाभारत में बलराम के रूप में नजर आये. वर्तमान की यदि बात की जाये तो ये इस समय चन्द्रगुप्त मौर्य और पोरस टीवी सीरियल में चाणक्य की भूमिका निभा रहे हैं.
तरुण खन्ना की जीवनी | Tarun Khanna Biography in Hindi !!
असली नाम: तरुण खन्ना
उपनाम: पता नहीं
व्यवसाय: अभिनेता, मॉडल
जन्मदिन: 23 फरबरी 1972
जन्मस्थान: दिल्ली, भारत
उम्र: 23 फरबरी 1972 से अभी तक
राशि नाम: मीन
धर्म: हिन्दू
राष्ट्रीयता: भारतीय
पहला टीवी सीरियल: अविनाश आईपीएस
पहली फिल्म: ढिशूम (बॉलीवुड), मर जावां गुर खाके (पंजाबी)
घर: दिल्ली, भारत
पता: दिल्ली, भारत
शौक: गाने सुनना, खाना बनना, घूमना, जिम जाना
तरुण खन्ना की जाति क्या है | Tarun Khanna Caste !!
खत्री
तरुण खन्ना की लम्बाई, बजन | Tarun Khanna Height, Weight, Body Measurement !!
लम्बाई: 5’9”
बजन: 80 Kg
शरीर माप: छाती-40″, कमर-32″, बाइसेप्स-16”
बालों का रंग: काला
आँखों का रंग: भूरा
तरुण खन्ना की शिक्षा | Tarun Khanna Education !!
स्कूल: रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली
कॉलेज: खालसा कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता: स्नातक स्तर की पढ़ाई
तरुण खन्ना का परिवार | Tarun Khanna Family !!
पिता: पता नहीं
माता: पता नहीं
बहन: पता नहीं
भाई: पता नहीं
वैवाहिक स्थिति: शादीशुदा
पत्नी: स्मृति खन्ना
गर्लफ्रेंड: स्मृति खन्ना
शादी की तारीख: 10 जुलाई 2012
बच्चे: पता नहीं
तरुण खन्ना का इतिहास | Tarun Khanna History in Hindi !!
तरुण खन्ना का जन्म दिल्ली, भारत में एक सदाहरण परिवार में हुआ. इनकी शिक्षा रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से शुरू हुई. बाद में ये अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय गए और अपनी शिक्षा पूर्ण की. उसके बाद इन्होने अपने पिता जी के बिज़नेस में उनका हाथ बटवाया उसके बाद इन्होने अपने करियर के लिए एक्टिंग को चुना और अपना डेब्यू स्टार प्लस टीवी चैनल के सीरियल अविनाश आईपीएस से की.
तरुण खन्ना के रोचक तथ्य | Tarun Khanna Facts in Hindi !!
# एक्टिंग को चुनने से पहले इन्होने अपने पिता जी के बिज़नेस में उनका हाथ बटवाया.
# ये पढ़ने में काफी अच्छे थे और ये हिंदी के अध्यापक के रूप में लोगों को शिक्षा बाटने में रूचि रखते थे.
# ये पढ़ाई के साथ बाकि रोमांचक चीजों में भी रूचि रखते थे और मैगज़ीन में एडिटर भी बने.
# इन्हे हमेशा से फिट रहना बहुत अच्छा लगता है जिसके लिए ये रोजाना सुबह जॉगिंग पे जाते हैं.
# इनकी आकर्षक छवि ने इन्हे मुंबई की और मुड़ने को मजबूर कर दिया जिसके बाद इन्होने अपना करियर मॉडलिंग और एक्टिंग में ट्राई किया.
# इसके लिए इनके दोस्त ने इन्हे प्रोत्साहित किया.
# इन्हे कई फिल्मो के ऑफर आये जिनमे से इन्होने बहुत कम फिल्मो को चुना और बाद में इन्हे टीवी सीरियल के लिए ऑफर मिला जिसे इन्होने स्वीकार कर लिया.
# इन्हे खाना पकाना, क्रिकेट खेलना और घूमना बहुत पसंद है.
# इन्हे हर प्रकार का खाना पसंद खाना पसंद है.
# इन्होने कुछ पंजाबी रियलिटी शो भी होस्ट किये हैं.
# ये मिस पीटीसी पंजाबी 2017 के जज भी रह चुके हैं.
# इन्हे लोग चाणक्य के रूप में चन्द्रगुप्त मौर्या टीवी सीरियल में पसंद कर रहे हैं.
तरुण खन्ना का संपर्क विवरण !!
विकिपीडिया : @wiki/Tarun_Khanna_(actor)
ट्विटर : Click Here
फेसबुक : @Tarun.Khanna.Official.Page
इंस्टाग्राम : @tarunkhanna23.tk
मैसेंजर : m.me/Tarun.Khanna.Official.Page
यूट्यूब : Click Here
फ़ोन नंबर : Click Here
ईमेल आईडी : Click Here
Website: Click Here