You are currently viewing तापसी पन्नू का जीवन परिचय !!

तापसी पन्नू का जीवन परिचय !!

तापसी पन्नू कौन है !!

तापसी पन्नू एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अभी तक तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है. ये एक सॉफ्टवेयर डेवलपर रह चुकी है और फिल्मों में आने से पहले इन्होने काफी समय तक मॉडलिंग की है. अपने मॉडलिंग के समय में इन्होने कई विज्ञापनों में भी काम किया है.

इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म झुम्मान्दी नादम (2010) से की. जिसके बाद इन्होने कई और प्रसंसित फिल्मों में भी काम किया है, जैसे कि: Aadukalam, Vastadu Naa Raju और मिस्टर परफेक्ट, आदि. इन्होने अपने करियर में अपनी फिल्म “Aadukalam” के लिए 6 नेशनल फिल्म अवार्ड्स जीते हैं. इसके अलावा इन्होने कई मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. इन सब से हट के इन्होने कई हिंदी में फिल्मों में भी काम किया है. यदि इनकी हिंदी फिल्मों की बात की जाये तो इन्होने पिंक, ग़ाज़ी अटैक, बेबी जैसी कई फिल्मों में काम किया है. जिसके लिए इन्हे काफी प्रशंशा भी मिली.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की जीवनी | Taapsee Pannu Biography in Hindi !!

असली नाम: तापसी पन्नू

उपनाम: मैगी, ग्लैम-गुड़िया, फ्लॉप हीरोज की देवी

जन्मदिन: 1 अगस्त 1987

जन्मस्थान: नई दिल्ली, भारत

आयु: 1 अगस्त 1987 से अभी तक

व्यवसाय: अभिनेत्री और मॉडल

घर: लुधिआना, पंजाब, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र

राशिनाम: सिंह

धर्म: सिख

जाति: जट्ट

खाने की आदत: शाकाहारी

शौक: पढ़ना, बाइक राइडिंग, स्क्वाश खेलना, डांस

राष्ट्रीयता: भारतीय

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू शारीरिक माप | Taapsee Pannu Body Measurement !!

लम्बाई: 5’4″

वजन: 52 Kg

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: भूरा

शारीरिक माप: 34-28-36

तापसी पन्नू की शिक्षा | Taapsee Pannu Education !!

स्कूल: माता जय कौर पब्लिक स्कूल, अशोक विहार, दिल्ली

कॉलेज / यूनिवर्सिटी: गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

शैक्षिक योग्यता: कंप्यूटर साइंस (बी.टेक.)

तापसी पन्नू का परिवार | Taapsee Pannu family !!

पिता: दिलमोहन सिंह पन्नू

माता: निर्मलजीत पन्नू

भाई: कोई नहीं

बहन: शगुन पन्नू (छोटी बहन)

बॉयफ्रेंड: महत राघवेंद्र (तमिल फिल्म अभिनेता), माथियास बोए (डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी)

वैवाहिक स्थिति: कुंवारी

पति: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू की कुल सम्पत्ति | Taapsee Pannu Net Worth !!

₹6 करोड़ ($1 million) (Approx)

तापसी पन्नू की सैलरी | Taapsee Pannu Salary !!

₹60-70 लाख / फिल्म (Approx)

तापसी पन्नू की कार | Taapsee Pannu car !!

BMW

तापसी पन्नू डेब्यू | Taapsee Pannu Debut in Hindi !!

  • फ़िल्म (तेलुगु): झुम्मंडी नादम (2010)
  • फ़िल्म (तमिल): आदुकलम (2011)
  • फिल्म (मलयालम): डबल्स (2011)
  • फिल्म (हिंदी): चश्मे बद्दूर

तापसी पन्नू के पुरस्कार | Taapsee Pannu Awards in Hindi !!

तापसी पन्नू के पुरस्कार

तापसी पन्नू के कुछ रोचक तथ्य | Taapsee Pannu Facts in Hindi !!

# इनके यदि पसंदीदा अभिनेता की बात करे तो वो ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, आमिर खान और सुरिया हैं.

# इनकी पसंदीदा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा है.

# इन्हे रोमांटिक फिल्मे बहुत पसंद है, इनकी बॉलीवुड की पसंदीदा फिल्म रॉकस्टार और हॉलीवुड की The Twilight Series है.

# इन्हे यूरोप घूमना सबसे अधिक पसंद है.

# ये एक सिख जट परिवार से हैं और इनका जन्म दिल्ली में हुआ.

# ये अपनी इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष से ही MBA करना चाहती थी और इन्होने उसके लिए CAT का एग्जाम दिया और 88% अंक भी प्राप्त किये. लेकिन इन्हे इनके मन का कॉलेज नहीं मिल पाया।

# इन्होने अपने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था, जिससे ये अपना खर्च खुद उठा सके.

# इनका क्रश रणबीर कपूर हैं.

# इन्होने 8 साल कत्थक की क्लास भी ली हैं बिरजू महाराज से.

# ये हमेशा से पढ़ाई में काफी अच्छी थी और शुरुआत से ही इन्हे एक अभिनेत्री बनना था.

# तापसी ने ग्लैम वर्ल्ड में अपना पहला कदम चैनल वी गेट गॉर्जियस पेजेंट में प्रतिभागी के रूप में रखा। बाद में इन्होने साझा किया कि इन्होने बहुत लापरवाही के साथ फॉर्म भरा और अपनी कुछ स्पष्ट तस्वीरें संलग्न कीं, और वह चयनित होने पर आश्चर्यचकित थी।

# इन्होने Miss India 2008 pageant में पार्टिसिपेट किया और पैंटालूंस फेमिना मिस फ्रेश फेस का टाइटल और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल का स्किन टाइटल भी जीता.

# इनकी पहली तमिल फिल्म Adakulam ने काफी सफलता प्राप्त की और उसके लिए इनके अभिनय को काफी सराह भी गया.

# इन्होने एक कंपनी भी खोली है जिसका नाम “The Wedding Factory” है, जो शादियां organise करती है.

# इन्हे कार्टून देखना बहुत पसंद है.

# पिंक फिल्म के कोर्ट सीन के दौरान इन्हे वायरल फीवर हुआ था और उसी आवाज और दर्द के कारण इनका ये शूट और भी अच्छा रहा था.

# ये रोजाना कमसेकम आधा घंटे squash जरूर खेलती हैं.

# ये एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

# ये एक ऐसे इंसान से शादी करना चाहती हैं, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से न हो.

# इन्हे “Goddess of flop heroes” भी कहा जाता है क्यूंकि इन्होने कई फ्लॉप हीरो के साथ तमिल फिल्मे की हैं.

# ये “Just For Women” और “MaaStars” जैसी मैगजीन की पॉपुलर फेस पर्सनालिटी है.

# तापसी उन कुछ दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी एक ही वर्ष (2011) में 7 फिल्मे रिलीज़ हुई थीं।

# इन्होने फिल्म “सूरमा” की, जिसमे इनके साथ दिलजीत दोसांझ ने काम किया है, जो इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक थी.

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू सम्पर्क विवरण !!

विकिपीडिया : @wiki/Taapsee_Pannu

ट्विटर : @taapsee

फेसबुक : @taapseeofficial

इंस्टाग्राम : @taapsee

Website: www.taapsee.me

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब : @user/taapseepannu

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

तापसी पन्नू फोटो / Taapsee Pannu HD Images

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

 

तापसी पन्नू

 

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply