You are currently viewing सतीश कुशवाहा जीवन परिचय, HD इमेजेज | Satish Kushwaha Biography in Hindi !!

सतीश कुशवाहा जीवन परिचय, HD इमेजेज | Satish Kushwaha Biography in Hindi !!

सतीश कुशवाहा कौन है !!

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा एक भारतीय लोकप्रिय ब्लॉगर, youtuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, इनके चैनल पर यह online earning से संबन्धित वीडियो डालते है. इसके साथ ही यह कामयाब लोगो के interview वीडियो भी अपने चैनल परडालते हैं. इस चैनल की शुरुआत 4 नवम्बर 2015 को हुई, और इसका पहला वीडियो एक शार्ट फिल्म थी.

सतीश कुशवाहा की जीवनी | Satish Kushwaha Biography in Hindi !!

सतीश कुशवाहा

सतीश का जन्म 27 सितम्बर 1994 को देओरिआ उत्तर प्रदेश में एक मध्यम श्रेणी के लोगो के घर हुआ, और इन्होने अपनी पढाई पूरी करने के बाद यूट्यूब पर अपना भविष्य बनाने का फैसला किया और मुम्बई में आकर अपने सफर की शुरुआत की शुरू में लग गया जहां इन्हे कई प्रकार की दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा, पर आज सफलता इनके कदम चूम रही है.

असली नाम: सतीश कुशवाहा

उपनाम: सतीश

व्यवसाय: YouTube सामग्री निर्माता, व्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।

डेब्यू (Debut): शार्ट फिल्म वीडियो (4 नवम्बर 2015) अपने यूट्यूब चैनल पे

जन्मतिथि (Date of Birth): 27 सितम्बर 1994

जन्मस्थान (Place of Birth): देओरिआ, उत्तर प्रदेश, भारत

घर: देओरिआ, उत्तर प्रदेश, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

रूचि: लिखना, पढ़ना, ऑनलाइन कमाई करना

राशिफल: कुम्भ राशि

धर्म (Religion): हिन्दू

जाति (Caste): कुशवाहा

राष्ट्रीयता (Nationality): भारतीय

सतीश कुशवाहा की शारीरिक माप !!

सतीश कुशवाहा

 

ऊंचाई: 5’8”

वजन: 64 Kg

शारीरिक माप: छाती- 37”, कमर- 30”, बाइसेप्स- 12”

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: काला

सतीश कुशवाहा की शिक्षा (Education) !!

सतीश कुशवाहा

स्कूल: जानकारी नहीं

कॉलेज/यूनिवर्सिटी: एक्सिस कॉलेज कानपुर

शैक्षिक योग्यता: कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्नातक

सतीश कुशवाहा का परिवार (Family) !!

सतीश कुशवाहा

 

पिता: हरिगोविंद कुशवाहा

माता: नाम ज्ञात नहीं

बहन: जानकारी नहीं

भाई: जानकारी नहीं

गर्लफ्रेंड: जानकारी नहीं

वैवाहिक स्थिति: अविवाहित

पत्नी: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

सतीश कुशवाहा की कुल संपत्ति !!

सतीश कुशवाहा

Awards: यूट्यूब की तरफ से 5 सिल्वर प्ले बटन

Car: टाटा सफारी

कुल सम्पत्ति: 80 लाख INR

मासिक कमाई / वेतन: 5 से 6 लाख (अनुमानित)

सतीश कुशवाहा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Facts) !!

सतीश कुशवाहा

# यह एक सफल भारतीय Youtuber, Vlogger, और एक ब्लॉगर के रूप में जाने जाते हैं.

# सतीश अपने चैनल पर सफल लोगों के इंटरव्यू लेने के लिए लोकप्रिय है तथा दूसरे चैनल पर अपनी लाइफ स्टाइल के व्लोग विडियो प्रसारित करते है।

# इन्हे यूट्यूब की तरफ से 5 सिल्वर प्ले बटन भी मिल चुके है।

# कुशवाहा का एक बहुत लोकप्रिय हिंदी tech ब्लॉग है जिसे TechYukti.com के नाम से जाना जाता हैं और एक अन्य वैबसाइट SatishKushwaha.com भी है।

# इन्होने अपने जीवन में कई बदलाव किये और खुद को सफल बनाने के लिए इन्होने सफल लोगो के साथ रहना शुरू कर दिया.

# सतीश ने अपने यूट्यूब तथा ब्लॉगिंग से काफी कमाई की और अपने सपनो को साकार किया.

# वर्तमान समय में इनके पास कई महंगे महंगे प्रोडक्ट है तथा इनकी खुद की अपनी कार और खुद की कमाई का घर है जो कि मुंबई में बना हुआ है।

# यह आज के समय में भारत के एक सफल यूट्यूबर के रूप में जाने जाते हैं. इतना ही नहीं कई लोग इनके अपना प्रेरणा स्त्रोत भी मानते हैं.

# इन्होने कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और सफल बिजनेसमैन के इंटरव्यू लिए हैं जो कि काफी ज्यादा मोटिवेट करने वाले वीडियो हैं.

# यह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. इन्होने एक वीडियो में बताया है, कि यह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं लेकिन इनकी शादी अरेंज मैरिज होगी, क्योंकि इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही है कभी.

# उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में किराए के घर में रह कर अपने जीवन की एक नई शुरुआत की, बाद में अपने सफल प्रयासों के जरिये आज के खुद के घर में मालिक हैं. इनका घर मुंबई में है, जहां ये अपने माता पिता और भाई बहन के साथ रहते हैं.

# उन्हें अपने स्कूल के समय से ही वीडियो बनाने और फिल्म मेकिंग करने में रूचि थी. जब इन्होने इसके विषय में अपने परिवार वालो से आज्ञा मांगी तो उन्होंने इन्हे मना कर दिया, क्योंकि इनके घर वालो को इसका कुछ खास जानकारी नहीं थी.

# इन्हे शुरुआती दिनों में पैसों की कमी होने के कारण ये इस फील्ड में नहीं जा पाए और उसके बाद इन्होने पढ़ाई के लिए कानपुर आने का फैसला किया, जहां पर इनकी इंजीनियरिंग एक्सेस कॉलेज के द्वारा हुई, जिसमे इन्हे स्कोलरशिप भी मिली.

# लेकिन इन्होने अपने प्रयास नहीं छोड़े, और अपने काम को एक छोटे स्तर से शुरू किया। जिसका इन्हे आज के समय में काफी फायदा मिल रहा है.

# जब सतीश कॉलेज के समय में अपनी पढ़ाई कर रहे थे तो उन्हें पहली बार इंटरनेट यानी वाईफाई मिला जिससे सतीश ने मोबाइल पर सर्च करना शुरू किया कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं तभी सतीश को पता चला कि गूगल और यूट्यूब दो ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहां से हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

# इन्हे साथ ही जब पता लगा कि कंटेंट राइटिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है, तो इन्होने कंटेंट राइटिंग शुरू कर दी और उस समय इन्हे एक आर्टिकल लिखने का 200 से ₹300 मिलता था.

# इसके बाद इन्होने अपना फाइनल ईयर खत्म किया और सोचा कि इन्हे क्या करना चाहिए, तभी इन्हें पता चला कि मुंबई में यूट्यूब का एक बहुत बड़ा प्रोग्राम होने वाला है जिसमें कैमरा तथा फिल्म मेकिंग से रिलेटेड बातें बताई जाएगी। तब इन्होने वहां जाने फैसला किया।

# मुंबई जाने के समय इन्होने घर वालो को बोला कि यह जॉब करने के लिए मुंबई जा रहे हैं, तब इनके घर वालो ने इन्हे मुंबई जाने की अनुमति दे दी, जहां इन्होने 3-4 साल काफी मेहनत की और वीडियो बनाना शुरू किया, जिसकी कमाई से आज यह अपने 60 लाख के घर में मालिक हैं.

# इन्हें शुरुआत में सेलिब्रिटी लोगों ने इंटरव्यू देने से मना भी किया, लेकिन बाद में इनकी सफलता और हार्ड वर्क के कारण लोगो ने इनके साथ जुड़ना शुरू कर दिया, और आज हम सब जानते हैं कि सतीश कुशवाहा कौन हैं.

Social Media !!

सतीश कुशवाहा

Website: satishkushwaha.com

Blog: TechYukti.com

YouTube: @c/SatishKVideos

Instagram: @satishkvideos

LinkedIn: @in/satish-kushwaha-766b6910b

Facebook: @thesatishkushwaha

Photos !!

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

सतीश कुशवाहा

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!