You are currently viewing नेहा कक्कड़ (गायक) जीवन परिचय !!

नेहा कक्कड़ (गायक) जीवन परिचय !!

नेहा कक्कड़ एक भारतीय गायिका हैं. ये सबसे पहले २००६ में सोनी टीवी चैनल के म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में एक प्रतिभागी बन के आयी थी. अब ये उसी रियलिटी शो के 10वे सीजन को जज कर रही हैं. इनके अलावा 2014 में ये सोनी टीवी चैनल के शो कॉमेडी सर्कस के तानसेन में भी आयी थी. इसके अलावा इन्होने अभी कुछ समय पहले ही ज़ी टीवी के म्यूजिक रियलिटी शो सा रे गा माँ प् लिटिल चैंप्स को भी जज किया है.

नेहा कक्कड़ जीवनी

नेहा कक्कड़ जीवनी !!

असली नाम: नेहा कक्कड़

उपनाम: नेहा

जन्मदिन: 6 जून 1988

जन्मस्थान: ऋषिकेश, उत्तराखंड, भारत

आयु: 6 जून 1988 से अभी तक

राशि: मिथुन राशि

धर्म: हिन्दू

जाति: नहीं पता

घर: दिल्ली, भारत

पता: मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

व्यवसाय: भारतीय अभिनेत्री व गायिका

प्रशिधि: अपने गानों के लिए

शौक: गाना गाना

राष्ट्रीयता: भारतीय

नेहा कक्कड़ जीवनी

नेहा कक्कड़ का शारीरिक मापन !!

लम्बाई: 4’9”

बजन: 47 किलो ग्राम

फिगर मेज़रमेंट: 32-26-32

बालों का रंग: काला

आँखों का रंग: भूरा

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ की शिक्षा !!

स्कूल: नई हौली पब्लिक स्कूल, दिल्ली

कॉलेज: पता नहीं

शैक्षिक योग्यता: पता नहीं

नेहा कक्कड़ का परिवार !!

पिता: ऋषिकेश कक्कड़

माता: निति कक्कड़

बहन: सोनू कक्कड़

भाई: टोनी कक्कड़

शादी: कुंवारी

शादी की तारीख: कोई नहीं

पति: कोई नहीं

बच्चे: कोई नहीं

बॉयफ्रेंड: हिमांश कोहली

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ डेब्यू !!

Film: Isi Life Mein (2010)

TV: Indian Idol 2 (2005-06)

Singing: “Baloo – Blue theme” in the film Blue (2009)

नेहा कक्कड़ पसंदीदा चीजें !!

अभिनेता: शाहरुख़ खान

अभिनेत्री: जैकलिन फेर्नान्देज़

फिल्म: The Shaukeens

गायक: A.R.Rahman, यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, नीवां और शैनॉन डोनाल्ड

रंग: सफ़ेद और काला

कुल संपत्ति !!

आय: 1.5 lakhs/episode (INR)

Net worth: नहीं पता

नेहा कक्कड़ जीवनी

नेहा कक्कड़ का इतिहास !!

२००८ में इन्होने अपना पहला एल्बम लॉच किया “Neha-The Rock Star” जिसका म्यूजिक कम्पोजीशन मीत ब्रोज ने किया था. इसके अलावा भी इन्होने कई सारे गाने गाये हैं, जैसे की “सनी सनी” फिल्म यारियां का, “मनाली ट्रांस” फिल्म शौकीन्स का, “आओ राजा” फिल्म गब्बर इज बैक का. इतना ही नहीं इन्होने “धतिंग नाच” गाना भी इनके द्वारा ही गाया गया है.

नेहा कक्कड़ HD फोटो

इसके अलावा भी इन्होने कई हिट गाने बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. इन्हे लोग इनके क्यूट अंदाज़ और आकर्षित गायिकी के लिए ज्यादा पसंद करते हैं. इन्होने अभी तक कई सारे गाने गए हैं और कई गानों में खुद नजर भी आयी है.

नेहा कक्कड़ जीवनी

नेहा कक्कड़ के तथ्य !!

# इनका जन्म ऋषिकेश उत्तराखंड में हुआ था. ये पढ़ाई के साथ गायिकी में भी काफी अच्छी थी.

# इनकी स्कूलिंग नई हौली पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई.

# नेहा सबसे पहले इंडियन आइडल सीजन २ में आयी थी जिसके विजेता स्वर्गीय संदीप आचार्य थे.

# जब ये चार साल की थी तब से ही इन्होने गाना गाना शुरू कर दिया था और ये किसी भी धार्मिक कामों में गाया करती थी.

# इनका “SRK Anthem” गाना यूट्यूब पे काफी प्रशिद्ध हुआ था.

# इन्होने अपना पहला एल्बम “Neha – The Rock Star” लांच किया था जिसका म्यूजिक मीत ब्रोज ने दिया था.

# इन्होने दलेर मेहंदी और इंडियन ओसियन बैंड के राहुल राम के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में राष्ट्रीय गान गाया था.

# इन्होने यारियां फिल्म में हन्नी सिंह के साथ “सनी सनी” गाना गया जिसको बहुत ज्यादा प्रशिधि मिली.

# इनके भाई टोनी कक्कड़ ने क्रिएचर 3 डी  फिल्म में अपना संगीत दिया है।

# इन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिले हैं अपनी गायकी के लिए.

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

नेहा कक्कड़ टीवी शो सूची !!

नेहा कक्कड़ संपर्क सूचना !!

विकिपीडिया: @wiki/Neha_कक्कर

वेबसाइट: www.nehakakkar.com

फेसबुक : @NehaKakkarOfficial

ट्विटर : @iAmNehaKakkar

इंस्टाग्राम : @nehakakkar

यूट्यूब : @watch?v=JEPi1XRAtMI

फोन नंबर : click here

ईमेल आईडी : click here

नेहा कक्कड़ माता, पिता फोटो 

नेहा कक्कड़ इंटरव्यू !!


.
नेहा कक्कड़ जीवनी

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

 

नेहा कक्कड़ जीवनी

 

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

 

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय

और तस्वीरें देखें 

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply