You are currently viewing कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय !!

कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय !!

कार्तिक आर्यन कौन है !!

कार्तिक आर्यन एक भारतीय अभिनेता हैं, जो हिंदी सिनेमा में जुड़े हैं. इनका जन्म व परवरिश ग्वालियर में हुई, लेकिन ये अपनी इंजीनियरिंग के लिए नवी मुंबई आये जहाँ इन्होने पढ़ाई के साथ मॉडलिंग शुरू कर दी और बाद में अपना करियर इन्होने फिल्म में शुरू कर दिया. तीन साल की स्ट्रगल के बाद इन्हे 2011 में फिल्म “प्यार का पंचनामा” में काम करने का मौका मिला. ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसमे ये और इनके दो दोस्त होते हैं, जो अपनी अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान हो जाते हैं.

उसके बाद इनकी फिल्म “आकाशवाणी” और “कांची” आयी जिसने कुछ खास सफलता नहीं प्राप्त की. फिर दोबारा 2015 में “प्यार का पंचनामा 2” आयी और उसके बाद इनकी फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” आयी. दोनों ही फिल्मे काफी सफल रही और जहाँ इनके करियर ने एक नया मोड़ ले लिया. और अभी हाल में ही इनकी फिल्म “लुका छिपी” आयी.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की जीवनी | Kartik Aaryan Biography in Hindi !!

असली नाम : कार्तिक तिवारी

उपनाम : कोकि, गुड्डू

व्यवसाय : अभिनेता, मॉडल

जन्मदिन (Date of Birth) : 22 नवम्बर 1988

जन्मस्थान (Place of Birth) : ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत

उम्र : 22 नवम्बर 1988 से अभी तक

राशि नाम : वृश्चिक

धर्म (Religion) : हिन्दू

जाति (Caste) : ब्राह्मण

राष्ट्रीयता : भारतीय

घर : ग्वालियर, मध्य प्रदेश, भारत

पता : एक फ्लैट, मुंबई, भारत

खाने की आदत : शाकाहारी

शौक : वीडियो गेम, फोटोग्राफी, लेखन, फुटबॉल और टेबल टेनिस देखना

कार्तिक आर्यन Body Measurement !!

लम्बाई (Height) : 6’1”

वजन (Weight) : 72 Kg

बालों का रंग : काला

आँखों का रंग : गहरा भूरा

शारीरक माप !!

चेस्ट : 42″

कमर : 32″

बाइसेप्स : 18″

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन की शिक्षा (Education) !!

स्कूल : सेंट पॉल स्कूल, ग्वालियर, किड्डी स्कूल, ग्वालियर

कॉलेज / यूनिवर्सिटी : डी वाई पाटिल कॉलेज, नवी मुंबई

शैक्षिक योग्यता : इंजीनियरिंग

कार्तिक आर्यन का परिवार (family) !!

पिता (Father) : मनीष तिवारी

माता (Mother) : माला तिवारी

बहन (Sister) : किट्टू

भाई (Brother) : पता नहीं

वैवाहिक स्थिति : कुंवारा

गर्लफ्रेंड : नुसरत भरूचा, फातिमा सना शेख

पत्नी : पता नहीं

शादी की तारीख : कोई नहीं

बच्चे : कोई नहीं

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन का डेब्यू !!

प्यार का पंचनामा

कार्तिक आर्यन के कुछ रोचक तथ्य (facts) !!

# इनका जन्म ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ.

# ये जब 10 वीं कक्षा में थे तब ही इन्होने अभिनेता बनने का सपना देखना शुरू कर दिया और अगले ही वर्ष ये दिल्ली काम की तलाश में निकल पड़े.

# इन्हे निर्देशक लव रंजन ने पहली बार फेसबुक पर देखा था और बाद में अपनी फिल्म के लिए चुन लिया.

# इन्होने अपनी इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष को बीच में छोड़ कर फिल्म “प्यार का पंचनामा” में काम किया और फिर आकर अपने अंतिम वर्ष के एग्जाम दिए.

# जब इन्होने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग की थी, तब ये लोखंडवाला, मुंबई में 2BHK flat में 12 लोगों के साथ रहते थे.

# इन्होने फिल्म “प्यार का पंचनामा” में 5.29-minute का लम्बा मोनोलॉग बोला था और फिर उसी की सीरीज “प्यार का पंचनामा 2” में 7.80-minute का मोनोलॉग किया.

# ये अभिनेता के अलावा एक सफल मॉडल भी हैं.

# ये वैसे तो शाकाहारी हैं लेकिन इन्होने अपनी फिल्म “आकाशवाणी” में वजन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक दिन 25 अंडे खाये थे.

# इनकी फिल्म “कांची : The Unbreakable” (2014) के रिलीज़ से पहले इन्होने अपना नाम बदलकर कार्तिक तिवारी से कार्तिक आर्यन कर लिया था.

# ये शाहरुख़ खान के काफी बड़े प्रशंशनीय हैं.

# इनकी फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” 2018 की सफल और अधिक पैसे कमाने वाली फिल्मों में से एक है.

कार्तिक आर्यन पुरस्कार (Awards) !!

कार्तिक आर्यन फ़िल्म (Movie) !!

कार्तिक आर्यन सम्पर्क सूचना !!

विकिपीडिया : @wiki/Kartik_Aaryan

ट्विटर : @theaaryankartik

फेसबुक : @KartikAaryanOfficial

इंस्टाग्राम : @kartikaaryan

Website: Click Here

मैसेंजर : Click Here

यूट्यूब Click Here

मोबाइल नंबर : Click Here

ईमेल आईडी : Click Here

कार्तिक आर्यन HD फोटो (Images) !!

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

 

कार्तिक आर्यन

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!