You are currently viewing Keep और Put में क्या अंतर है !!

Keep और Put में क्या अंतर है !!

नमस्कार दोस्तों….आज हम आपको “Keep और Put” के विषय में बताने जा रहे हैं. क्यूंकि ये दोनों कार्य समान करते हैं लेकिन इन दोनों को इस्तेमाल करने के वाक्यों का जो अर्थ होता है वो अलग अलग होता है, जिन्हे अक्सर लोग समझ नहीं पाते हैं और गलती कर बैठते हैं या कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपको इन्ही के बीच में पाए जाने वाले अंतर के विषय में बताने का प्रयास करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि “Keep और Put क्या है और इनमे क्या अंतर पाया जाता है ?”. तो चलिए शुरू करते हैं आज का टॉपिक.

Keep क्या है | What is Keep in Hindi !!

Keep एक अंग्रेजी का शब्द है जिसे हम तब प्रयोग करते हैं जब किसी चीज को हम हमेशा अपने पास रखते (carry) हैं या किसी और को रखते हुए उसके बारे में बताते हैं.
जैसे: मै हमेशा अपना फ़ोन साथ रखती हूँ. I always keep my phone.

और दूसरे वो वाक्यों में इनका प्रयोग किया जाता है, जहां हम सदैव कोई चीज उसी स्थान पे रखते हैं.
जैसे: आलू को अधिक समय के लिए कोल्ड स्टोर में रखा जाता है. Potatoes are kept in cold store for a long time.

उदाहरण:

# My friend always keeps a gun with him. (मेरा दोस्त सदैव अपने पास गन रखता है.)

# You should keep a pepper spray with you. (तुम्हे अपने साथ पीपर स्प्रे रखना चाहिए.)

# Keep vegetable in the fridge. (सब्जियों को फ्रिज में रख दो.)

# Keep the cups in the kitchen. (कप को किचन में रख दो.)

Put क्या है | What is Put in Hindi !!

Put शब्द भी अंग्रेजी का शब्द है और इसका प्रयोग तब होता है जब किसी चीज को कुछ समय (शार्ट टाइम) के लिए रखते हैं. जैसे कि : चाय के कप को टेबल पे रख दो. Put the cup of tea on the table.

दूसरा प्रयोग इसका ये है कि जब किसी को किसी particular condition या situation में डाल दिया जाता है, तो उस स्थान पे भी Put का प्रयोग होता है.

जैसे कि: उसने मुझे बहुत बुरी हालत में डाल दिया था. She had put me in a very bad condition.

उदाहरण:

# Since my shoes were encrusted with mud, that’s why I put my shoes outside the front door. चूँकि मेरे जूते कीचड़ से सने थे, इसीलिए मैंने अपने जूते सामने वाले दरवाजे के बाहर रख दिए।

# Put your book on the table. अपनी पुस्तक को टेबल पर रखें।

# I have put your watch on the bed. मैंने तुम्हारी घड़ी बिस्तर पर रख दी है।

# He put me in the awkward situation.  उसने मुझे विकट स्थिति में डाल दिया था।

# You are putting your brother at the risk by giving bike. आप अपने भाई को बाइक देकर जोखिम में डाल रहे हैं।

Difference between Keep and Put in Hindi | Keep और Put में क्या अंतर है !!

Keep का प्रयोग उन स्थानों में होता है जहाँ किसी चीज को सदैव रखते हैं. और Put का प्रयोग शार्ट टाइम के लिए किसी चीज को किसी स्थान पे रखने के लिए होता है.

# जब कोई व्यक्ति किसी चीज को हमेशा अपने साथ रखता है तो उस स्थान पे भी Keep का प्रयोग होता है, और जब किसी को किसी particular condition या situation में डाल दिया जाता है, तो उस स्थान पे भी Put का प्रयोग होता है.

# उदाहरण: मै हमेशा अपना फ़ोन साथ रखती हूँ. I always keep my phone. (keep) , चाय के कप को टेबल पे रख दो. Put the cup of tea on the table. (Put)

# आलू को अधिक समय के लिए कोल्ड स्टोर में रखा जाता है. Potatoes are kept in cold store for a long time. (keep), उसने मुझे बहुत बुरी हालत में डाल दिया था. She had put me in a very bad condition. (Put)

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी इनफार्मेशन से कुछ लाभ अवश्य मिला होगा और साथ ही आपको हमारा ब्लॉग पसंद भी आया होगा. यदि फिर भी आपको कोई गलती दिखाई देती है, या कोई सवाल या सुझाव आपके मन में आता है. तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बता या पूछ सकते हैं. हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम आपकी उम्मीदों पे खरा उतर पाएं। धन्यवाद !!!

Ankita Shukla

✔️ izoozo.com Provide Hindi & English Content Writing Services @ low Cost ✔️अंकिता शुक्ला Oyehero.com की कंटेंट हेड हैं. जिन्होंने Oyehero.com में दी गयी सारी जानकारी खुद लिखी है. ये SEO से जुडी सारे तथ्य खुद हैंडल करती हैं. इनकी रूचि नई चीजों की खोज करने और उनको आप तक पहुंचाने में सबसे अधिक है. इन्हे 4.5 साल का SEO और 6.5 साल का कंटेंट राइटिंग का अनुभव है !! नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आपको हमारे द्वारा लिखा गया ब्लॉग कैसा लगा. बताना न भूले - धन्यवाद ??? !!

Leave a Reply